There was a scuffle with a traffic policeman in Bhopal | भोपाल में ट्रैफिक सिपाही के साथ झूमाझटकी: शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार – Bhopal News

भोपाल हबीबगंज स्थित नर्मदा अस्पताल के पास सोमवार को चैकिंग लगा था। इस दौरान एक वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक के साथ रोके जाने से नाराज होकर झूमाझटकी कर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
.
पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर 10 नंबर मार्केट इलाके के पास नर्मदा अस्पताल के सामने ट्रैफिक पुलिस का चैकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। पॉइंट पर सूबेदार नरेश सिंह के साथ आरक्षक आशीष रघुवंशी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान वहां से गुजर रहा स्कूटी सवार युवक को गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात करते हुए पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब उसे समझाइश देते हुए जुर्माना भरने की बात कही तो वह बहस करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने आरक्षक आशीष रघुवंशी से झूमाझटकी कर दी।
ट्रैफिक पुलिस आरोपी को पकड़कर हबीबगंज थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी कार्तिक सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (24) निवासी कृष्णा कॉम्प्लेक्स पारस सिटी कटारा हिल्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Source link