देश/विदेश
क्या मोदी 2.0 सरकार की ‘सबसे बड़ी परेशानी’ को सुलझा देंगे शिवराज? मंत्रालय मिलते ही बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है. उन्होंने सभी को मध्य प्रदेश (एमपी) भवन बुलाया है, जहां कुछ ही देर में बैठक शुरू होने वाली है. यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रहा है क्योंकि मोदी 3.0 कैबिनेट में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.
सूत्रों के मुताबिक़, किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ वे पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे. दोनों मंत्रालयों की प्रमुख योजनाओं पर लेंगे जानकारी
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:47 IST
Source link