Anupama Kher got darshan of Lord Shiva, Ganesha and Parvati in Thailand shared VIDEO | थाईलैंड में अनुपम खेर को हुए भगवान शिव, गणेश और पार्वती के दर्शन, गदगद होकर शेयर किया VIDEO

Anupam Kher Viral Video
Anupam Kher Video from Thailand: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी अदाकारी के साथ ही अपने हंसमुख और बेबाक स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी पोस्ट, तस्वीरें और वीडियोज का इंतजार करते हैं। अनुपम आए दिन अपने फॉलोअर्स के साथ अपने दिल की बात करते हैं, साथ ही वह ऐसी चीजें शेयर करते हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं। इस बार अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया है वह देखकर सभी ‘जय शिव शंभू’ के नारे लगा रहे हैं। दरअसल अनुपम खेर को थाईलेंड में घूमते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां नजर आईं।
परदेस में भगवान को देख गदगद हुए अनुपम
दरअसल, अनुपम खेर आजकल वेकेशन पर हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। जहां से सामने आया उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उस समय का है जब अनुपमा थाईलैंड में घूम रहे थे। तभी अचानक उनके सामने भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति आ जाती हैं। यह देखकर अनुपम खुश हो गए। देखिए ये वीडियो…
क्या बोले अनुपम
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि अनुपम इमोशनल होकर भारत की संस्कृति और परंपरा के बारे में बता रहे हैं। वह कहते हैं, ‘दोस्तों भारत के देवी-देवताओं की मर्यादा की अहमियत कितनी है यह मैं आपको बताता हूं। मैं थाईलैंड के एक हाइवे पर हूं, जो बैंककॉक के 3-4 घंटे दूर हैं। यहां पर भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती की एक विशाल मूर्ति है। जय शिव शंभू।’
आराध्या बच्चन मामले न्याय मिलने पर उनके वकीलों ने क्या कहा? जानिए क्या थे 3 मामले और कैसे मिली जीत
Honey Singh पर लगे किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप, जेल में कट सकती हैं रातें!
कैप्शन में लिखी ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में अपने दिल की खुशी जाहिर की है और लिखा है, “थाईलैंड के व्यस्त राजमार्ग पर भगवान शिव, मां पार्वती जी और भगवान गणेश की विशाल मूर्तियों को देखना एक अद्भुत अवसर मिला। भगवान का आशीर्वाद हर जगह है। यहां तक कि कभी-कभी हम उन्हें इन आंखों से नहीं देख पाते हैं।”
क्या ईद पर फिर चलेगा सलमान खान का जादू! जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी फिल्म