Multibagger Stock Sudarshan Pharma Industries share up 461percent in 1 Year। Multibagger Stock : एक साल में 461 फीसदी रिटर्न, जिसके हाथ लगा ये शेयर उसकी तो हो गई बल्ले-बल्ले

Last Updated:
Multibagger Stock- सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज फार्मा, एग्रो केमिकल्स, पेंट्स, एडहेसिव और अन्य उद्योगों के लिए विशेष रसायन और इंटरमीडिएट्स का निर्माण करती है. सुदर्शन फार्मा शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न …और पढ़ें
एक साल पहले यानी 23 जून 2024 को सुदर्शन फार्मा शेयर की कीमत 7.70 रुपये थी.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को कम समय में ही लखपति बना दिया है. इन शेयरों में स्मॉलकैप फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी शामिल है. इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 461 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. छह महीनों में इस शेयर की कीमत में 257 फीसदी का इजाफा हुआ है. आज यानी सोमवार को सुदर्शन फार्मा शेयर करीब दो फीसदी गिरकर 43.26 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने नवंबर 2024 में अपने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था. वहीं, अब अब उत्तराखंड के देहरादून में एक नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है.
सुदर्शन फार्मा ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से बताया कि उसने दौंडी बायोलॉजिकल के साथ 5 साल के लिए एक समझौता किया है. इसके तहत देहरादून में आरएंडडी फॉर्मूलेशन सेंटर बनाया जा रहा है जो मार्च 2025 से काम करना शुरू कर देगा. सुदर्शन फार्मा का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1060 करोड़ रुपये है. इस मल्टीबैगर शेयर का 52-वीक हाई 53.50 रुपये है, जबकि 52-हफ्ते का निचला स्तर 5.82 रुपये है.
1 साल में पांच गुना से ज्यादा बढाया पैसा
एक साल पहले यानी 23 जून 2024 को सुदर्शन फार्मा शेयर की कीमत 7.70 रुपये थी, जो अब बढकर 43.26 रुपये हो चुकी है. इस तरह एक साल में ही इस शेयर की कीमत साढे पांच गुना से ज्यादा बढ चुकी है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है, तो आज उसके निवेश का मूल्य 561,818 रुपये हो चुका है.
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले ही सुदर्शन फार्मा शेयर में निवेश किया था तो उसके भी वारे-न्यारे हो चुके है. इस अवधि में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 257 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मतलब कि सुदर्शन फार्मा शेयर में 6 महीने पहले लगाए गए एक लाख रुपये अब 357,225 रुपये हो चुके हैं.
कंपनी की प्रोफाइल
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज फार्मा, एग्रो केमिकल्स, पेंट्स, एडहेसिव और अन्य उद्योगों के लिए विशेष रसायन और इंटरमीडिएट्स का निर्माण करती है. पिछले सप्ताह, कंपनी ने 4,30,00,000 पूरी तरह से परिवर्तनीय वारंट जारी कर फंड जुटाने की घोषणा की थी. ये वारंट प्रमोटर और सार्वजनिक श्रेणी के व्यक्तियों को दिए जाएंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 11:06 IST
Source link