मध्यप्रदेश

Electricity supply will be disrupted for 4 hours in Harda tomorrow: Areas connected to Zila Panchayat and Gurjar Boarding feeder will be affected | हरदा में कल प्री मानसून मेंटेनेंस: जिला पंचायत और गुर्जर बोर्डिंग फीडर से जुड़े इलाकों में 4 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होगी – Harda News


हरदा जिले में मेंटेनेंस का काम लगातार बिजली कंपनी कर रही है। कल (मंगलवार को) एक बार फिर बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करने वाली है। इसके चलते जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में साढ़े 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

.

कंपनी के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया 11 जून को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 33/11के वी ग्वाल नगर से निर्गमित केवी जिला पंचायत एवं गुर्जर बोर्डिंग फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसके कारण ग्वालनगर, विकास नगर, अलकापुरी, मां रेवा सिटी, श्रीनगर, श्यामनगर, जय शक्ति होम, साई आर्य कॉलोनी, पैरासिटी, मेजर जोशी, गुलाब सिटी, पाठक कॉलोनी, गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र, विष्णुपुरी, त्रिमूर्ति नगर, एलआईजी और उसके आसपास के इलाकों की बिजली बंद रहेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!