Commendable initiative of Seva Sankalp Youth Organization | सेवा संकल्प युवा संगठन की सराहनीय पहल: टीम ने बड़े तालाब से निकाला प्लास्टिक और कांच की बोतल समेत 10 बोरी कचरा – Bhopal News

भोपाल के बड़े तालाब के जल को प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देने के उद्देश्य से सेवा संकल्प युवा संगठन के सदस्यों ने रविवार को भोपाल की बड़ी झील में उतरकर सफाई अभियान चलाया। सुबह 8 बजे संगठन के करीब दो दर्जन से अधिक युवा हाथों में गलब्स और मास्क पहन
.
2 बोरी काँच की बोतलें और 8 बोरी प्लास्टिक की बोतल निकली
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि झील के किनारे से 2 बड़ी बोरी भरकर कांच की बोतल निकाली गई। इसके साथ अन्य 8 बोरी कचरा भी निकाला, जिसे बाद में नगर निगम के डंपर में भरवा कर भिजवाया गया।

मालवीय ने बताया कि मानसून की शुरुआत होने वाली है, जिसके कारण झील के किनारे लगा कचरा वापस झील में जाकर जल दूषित करता। इसी को ध्यान में रखते हए संगठन की एक टीम फील्ड पर उतरी। इस मौके पर जोन-21 की अध्यक्ष आरती राजू जुनेजा, नोडल अधिकारी अजय सोलंकी, डीएसएस विपिन बरेले, सुपरवाइजर सुधीर शाह एवं महेश भारती ने भी श्रमदान किया और आम नागरिकों को कचरा न फैलाने की समझाइश दी। इस अवसर पर संगठन के सदस्य यश जैन, ज़ोएब खान, सचिन सोलंकी, लकी नेगी, सुमित मालवीय, प्रिंस मालवीय, अजय सेंगर, सहित संगठन के सभी युवा मौजूद रहे।
संगठन ने इस दौरान जोन अध्यक्ष से की वोट क्लब पर अतिक्रमण की शिकायत करते हुए कहा फास्ट फूड का पूरा कचरा झील में जा रहा है। जोन अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Source link