son in law murdered father in law | दामाद ने की ससुर की हत्या: पत्नी से तलाक का चल रहा था विवाद, आधी रात को बिस्तर से उठाकर चाकू मार कर ले ली जान – Madhya Pradesh News

हर्रई के ग्रामीण अंचल में आधी रात को एक सनकी युवक ने अपने ससुर की चाकू मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया, पूरा विवाद एक महीने पुराना बताया जा रहा है। मृतक राजू उर्फ पप्पी उइके 50 साल परासिया के वार्ड नंबर 7 में रहता है, वह अपनी बेटी टीना भल
.
जिसके बाद विकास ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर चाकू और गुप्ती से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल राजू को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। वही विवाद के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
1 महीने से पत्नी रह रही थी मायके में, इसी बात को लेकर हुआ विवाद
दरअसल आरोपी विकास की पत्नी टीना भलावी एक महीने से अपने मायके परासिया में रह रही थी, दोनों के बीच में अनबन चल रही थी जिसको लेकर आरोपी और उसके ससुर में कहासुनी हो गई थी।
ऐसे में आधी रात को जब विकास का ससुर राजू गहरी नींद में था उसे समय विकास अपने भाई के साथ हथियार लेकर आया और उसके साथ मारपीट कर उसकी जान ले ली।
Source link