Murder accused absconding for 16 years arrested | 16 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार: सागर में हत्या कर फरार हुआ था आरोपी, इंदौर में कर रहा था पेंटर का काम – Sagar News

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 16 सालों से फरार था। वह इंदौर समेत अन्य स्थानों पर फरारी काट रहा था। इंदौर में पेंटर का काम करता था। पुलिस पकड़कर आरोपी को थाने लाई। जहां पूछताछ में
.
पुलिस के अनुसार 18 मई 2011 को फरियादिया प्रियंका पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम भापेल ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि पुरानी बुराई पर से पड़ोसी श्रीराम, पप्पू, गोलू, जितेन्द्र और महेंद्र, मुकेश राजपूत ने लाठी, डंडा, तलवार, कतरना से जान से मारने की नियत से पिता देवीसिंह और बाबा धीरज सिंह के साथ मारपीट की थी। मारपीट में आई गंभीर चोटों से पिता देवीसिंह की मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। इसी प्रकरण का आरोपी मुकेश राजपूत घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। साथ ही उक्त प्रकरण धारा 299 के तहत न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते आरोपी का स्थाई वारंट जारी हुआ था। आरोपी मुकेश की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी नहीं मिला।
इंदौर से भागा तो पुलिस ने भापेल तिगड्डा से पकड़ा
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि फरार आरोपी मुकेश पिता महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 44 साल निवासी भापेल की जानकारी जुटाई गई। टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। फरार आरोपी मुकेश राजपूत के खिलाफ थाना मोतीनगर में वर्ष 2008 से 4 स्थाई वारंट हैं। जिनमें आरोपी फरार चल रहा था। वह अपना स्थान बदल कर इंदौर, भोपाल, पीथमपुर में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी मुकेश इंदौर में रहकर पेंटर का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम इंदौर पहुंची। आरोपी की तलाश इंदौर में विजय नगर के आसपास की गई। बिल्डिगों में चौकीदारों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई। जहां पता चला कि आरोपी इंदौर से सागर की ओर निकला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम इंदौर से आरोपी का पीछा करते हुए सागर के लिए रवाना हुई।
इसी दौरान भोपाल से सागर मार्ग पर इंदौर से आने वाली सभी बसों की चेकिंग की गई। तलाशी के दौरान भापेल तिगड्डा पर पुलिस टीम पहुंची। जहां एक व्यक्ति तिगड्डा पर खड़ा दिखा जो पुलिस देखकर भागने लगा। पुलिस जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश पिता महेन्द्र राजपूत उम्र 44 साल निवासी ग्राम भापेल होना बताया। उसे तत्काल गिरफ्तार कर मोतीनगर थाने लाया गया। आरोपी पर दो हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने आरोपी मुकेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Source link