Anganwadi staff will also become professional | आंगनवाड़ी स्टाफ भी प्रोफेशनल बनेगा: आंगनवाड़ियों की होगी ग्रेडिंग, कार्यकर्ताओं की स्किल बढ़ाएंगे – Bhopal News

मप्र सरकार की लगभग 1.70 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं अब प्रोफेशनल बनने की राह पर चलेंगी। महिला बाल विकास विभाग ने कार्यकर्ता -सहायिकाओं की स्किल बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दिलाने की योजना बनाई है। मप्र में कुल 97,000 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। विभाग की योज
.
जहां कार्यक्षमता कम मिलेगी वहां ट्रेनिंग का फोकस ज्यादा होगा। अधिक कुशलता वाले केंद्रों की कार्यकर्ता -सहायिकाओं को भी ट्रेंनिग दी जाएगी। इसका उद्देश्य आंगनवाड़ी स्टाफ की कुशलता को बढ़ाना है। ट्रेनिंग साल भर लगातार चलती रहेगी।
मप्र में 97000 आंगनवाड़ी
मप्र में कुल 97000 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इसमें एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका होती हैं। इनमें से बड़ी संख्या में सिर्फ कार्यकर्ता वाले मिनी आंगनवाड़ी केंद्र भी हैं। सभी केंद्रों में स्थानीय महिलाएं ही केंद्र संभालती हैं। इन्हे प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने प्लान बना है।
निप्सिड में चलते है 822 तरह के कार्यक्रम
निप्सिड में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, बाल विकास, सक्षम आंगनवाड़ी जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं। यहां एक्सपर्ट बाल्यकाल के प्रारंभिक सालों में बच्चों की देखभाल कैसे हो, पोषण और खिलौनों से मानसिक विकास पर ट्रेनिंग देते हैं।
Source link