Program of All India Maheshwari Mahasabha in Indore | इंदौर में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का कार्यक्रम: संस्था का मूल काम समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर उपलब्ध कराना – Indore News

जो भी व्यक्ति समाजसेवा के क्षेत्र में आता है तो उसे अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पता होना चाहिए। जो व्यक्ति अपने पद से न्याय नहीं कर पा रहा है उसे तुरंत अपना पद छोड़ देना चाहिए और किसी उत्सुक व्यक्ति को समाज सेवा का अवसर देना चाहिए। समाज संस्था का म
.
यह विचार अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने माहेश्वरी समाज इंदौर जिला द्वारा आयोजित महेश नवमी पर्व के शुभारंभ अवसर पर आयोजित ‘मंथन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
भगवान महेश को नमन करते अतिथि।
हम समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु क्या कर रहे हैं?
काबरा ने कहा कि समाज कार्यक्रम को आयोजित करने के पूर्व हमें यह देखना चाहिए कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु क्या कर रहे हैं? समाज नाम की संस्था का जन्म इसीलिए हुआ है कि जो लोग प्रगति की दौड़ में कदाचित पिछड़ गए हैं, उन्हें अवसरों की समानता उपलब्ध कराएं। समाजजनों से खचाखच भरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच काबरा ने कहा कि यदि सामाजिक चुनाव में मतदान करते समय हमने अपने चयन में श्रेष्ठता के बजाए रिश्तेदारी, व्यापारिक संबंधों को प्राथमिकता दी और गुणों के आधार पर चयन नहीं किया तो हम जिम्मेदारी से भरा नेतृत्व विकसित नहीं कर पाएंगे।
प्रकल्प में दम हो तो मदद मिलेगी ही
काबरा ने बताया कि पुणे के अभय भूतडा जोधपुर आए तो मुझसे मिलने आए। उनकी सेलेरी 250 करोड़ रुपए साल है। उन्होंने एक चाय पर 6 करोड़ रुपए का सहयोग महासभा को दे दिया। आपके प्रकल्प में दम है तो समाज में पैसे वालों की कोई कमी नहीं है।
कुछ हिस्सा जरूरतमंद परिवार पर खर्च करना चाहिए
2030 तक 100 युवाओं को सिविल सर्विस में भेजना महासभा का लक्ष्य है। आपने अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकल्प की जानकारी देते हुए कहा कि 2030 तक 100 युवाओं को सिविल सर्विस में भेजना महासभा का लक्ष्य है। आपने कहा कि बदलते युग में युवाओं को नवीन व्यवसाय में आने की जरूरत है। परम्परागत व्यवसाय से अब बाजार में टिके रहना मुश्किल है। इसलिए महासभा ने एबीएमएम इनोवेट जैसे प्रकल्प प्रारम्भ किए हैं।समय समय पर आवश्यकता अनुसार अपनी कार्य पद्धति में परिवर्तन करने से ही हम सही समाज सेवा कर सकेंगे। समाज के कपल क्लबों को भी अपने खर्च की जाने वाली राशि का कुछ हिस्सा समाज के जरूरतमंद परिवार पर खर्च करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों के अपलिफ्टमेंट के काम करना ही असली समाजसेवा है। उन्होंने इंदौर माहेश्वरी समाज, महिला संगठन युवा संगठन एवं क्षेत्रीय संगठनों के कार्यों की समीक्षा की एवं कहा कि जरूरतमंद लोगों के अपलिफ्टमेंट के काम करना ही असली समाजसेवा है।इस अवसर विशेष अतिथि उद्योगपति केदारमल जाखेटिया ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन रामस्वरूप धूत ने प्रस्तुत किया। मंत्री मुकेश असावा ने अतिथि परिचय दिया। पश्चिमांचल अध्यक्ष पुष्प माहेश्वरी ने भी दो शब्द कहे। स्वागत सत्यनारायण मंत्री, पवन भलिका, राजेश सोमानी, राम मूंदड़ा,केदार हेड़ा, निलेश सारड़ा एवं प्रह्लाद सेठ ने किया। मंच पर संयोजक राजकुमार साबू, राजेश गट्टानी, लव शारदा भी उपस्थित थे। सभी संगठनों की पीपीटी के माध्यम से अर्चना माहेश्वरी, जयंत गुप्ता ने प्रस्तुत की। गीता देवी मूंदड़ा ने समीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जयंत गुप्ता ने किया। अंत में आभार राजेश सोमानी ने व्यक्त किया। सभागार में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, महिलाएं एवं युवा उपस्थित थे।
नवाचार करते हुए समाज ने अपनी किशोर प्रतिभाओं सर्वेश लखोटिया, चार्वी कलंत्री एवं केशवी लखोटिया से दीप प्रज्ज्वलित कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
Source link