Sisf Jawans Beat Up A Young Man Who Had Gone Out Of His House To Go To The Toilet – Madhya Pradesh News

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी गांव में एक युवक के साथ SISF के जवानों ने मारपीट कर दी। जवानों ने युवक को कोयला चोर समझकर पीट दिया। इसके बाद युवक के परिजन भी वहां पहुंचे और बीच बचाव करना शुरू किया। आरोप है इस दौरान SISF के जवानों ने परिजनों में शामिल महिलाएं और पुरुषों के साथ गाली-गलौज कर उनके साथ भी मारपीट है। इससे गुस्साए गांव के लोगों की इकट्ठा हो गया और विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बादा थाने पहुंचकर घेराव किया और जवानों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग है।
जानकारी के अनुसार बीती रात छिरिहटी गांव का रहने वाला युवक प्रभात साहू अपने घर के बाहर बाथरूम करने के लिए निकला था। इस दौरान खैरहा कालरी के दामिनी खदान की सुरक्षा में तैनात SISF के जवान पेट्रोलियम कर रहे थे। युवक को रात में घर के बाहर देखकर जवानों ने उसे कोयला चोर समझकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसके परिजन घर से बाहर आए और युवक के बचाने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि इस दौरान भी जवानों ने युवक को नहीं छोड़ा, साथ ही महिलाओं और पुरुषों के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। कुछ देर बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
इसके बाद युवक के परिवार और ग्रामीण बड़ी संख्या में खैरहा थाना पहुंचे और घेराव कर SISF के जवानों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने उन्हें कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत कराया। दिलीप सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि कोयला चोर समझकर जवानों ने युवक के साथ मारपीट की है। बीती रात थाने का घेराव करने आए गांव के लोगो को शांत कराकर वापस भेजा गया। परिजनों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source link