अजब गजब

30 साल की उम्र, 100 करोड़ का कारोबार, छोड़ी अमेरिका वाली जॉब, नौकरी में कुछ नहीं रखा इस लड़की ने सिखाया

Success Story: आईआईटी में एडमिशन लेना इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी करने वाले हर युवा का सपना होता है. आईआईटी से पढ़ाई के बाद लाखों के पैकेज की नौकरी भी हर छात्रा की हसरत होती है. लेकिन, हम जिस यंग वुमेन एन्टरप्रिन्योर के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी कहानी लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है. आईआईटी से पढ़ाई के बाद इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी मिली. फिर अमेरिका में जॉब के साथ-साथ पढ़ाई का भी मौका मिला. अपने करियर के सबसे अहम मकाम पर पहुंचने के बाद इस लड़की ने नौकरी छोड़ दी. वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि स्नैक्स और नमकीन बेचने के लिए इस लड़की ने यह कदम उठाया.

भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ा है. कई युवाओं ने नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया. यंग एन्टरप्रिन्योर की इस लिस्ट में नाम आता है अहाना गौतम का..आपने शायद यह नाम पहले नहीं सुना होगा. आइये आपको बताते हैं अहाना गौतम की सक्सेस स्टोरी.

ये भी पढ़ें- जब तक आप नाश्‍ता करेंगे, करोड़पति बन जाता है यह आदमी, हर मिनट की कमाई 5 लाख रुपये, जमीन से आसमान तक इनका कब्‍जा

आईआईटी से पढ़ाई, अमेरिका में नौकरी
आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद अमेरिका में अहाना गौतम अपने करियर में अच्छे से सैटल हो गई थीं. लेकिन, 30 साल की उम्र में नौकरी से अहाना का मोहभंग हो गया. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अहाना ने अमेरिका से भारत लौटने का फैसला किया. यूएस में जॉब हर छात्र का सपना होता है लेकिन अहाना लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बहुत बड़ा रिस्क लिया.

हैरानी की बात है कि अहाना गौतम ने जिस बिजनेस के बारे में सोचा और शुरू किया, उसकी उन्हें ज्यादा समझ नहीं थी. अहाना ने हेल्दी स्नैक्स बेचने के लिए अपना स्टार्टअप ‘ओपन सीक्रेट’ शुरू किया.

कैसे मिला बिजनेस आइडिया
राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली अहाना वजन किसी समय बहुत ज्यादा था. अमेरिका में रहने के दौरान उन्हें होल फूड्स स्टोर जाने का मौका मिला, जहां उन्हें स्वस्थ भोजन की जरुरत और महत्व का एहसास हुआ. बस फिर क्या था अहाना ने हेल्दी स्नैक्स के बिजनेस को शुरू करने का फैसला कर लिया.

अमेरिका के नौकरी छोड़कर अहाना ने भारत की फ्लाइट पकड़ ली. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस बिजनेस वेंचर को शुरू करने के लिए उन्हें अपनी मां से भी मदद मिली. साल 2019 में अहाना ने ओपन सीक्रेट स्टार्टअप शुरू किया.

दरअसल इस स्टार्टअप शुरू करने से पहले अहाना गौतम ने कई एफएमसीजी कंपनियों में भी काम किया. इस दौरान उन्हें रिफाइंड शुगर, मैदा, आर्टिफिशियल कलर और टेस्ट से भरे जंक फूड के बारे में पता चला. इसके बाद उनके मन में जंक फूड मुक्त स्नैक्स का ख्याल आया. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आज की तारीख में अहाना गौतम के स्टार्टअप Open Secret का वैल्युएशन 100 करोड़ रुपये है.

Tags: High net worth individuals, New Business Idea, Start Up, Success Story, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!