JEE Advanced Result : 2 सालों तक पार्टी से तौबा, रोज 5 घंटे की पढ़ाई, अब 5 राज्यों में बनी गर्ल्स टॉपर

रांची: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. जिसमें झारखंड की राजधानी रांची की तमन्ना ने आईआईटी भुवनेश्वर जोनल में टॉप करके राज्य का मान बढ़ाया है. पांच राज्यों में तमन्ना गर्ल्स टॉपर रही. साथ ही, ऑल ओवर इंडिया रैंक 305 रहा. तमन्ना ने रांची के डीपीएस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है और फिलहाल इस सफलता से काफी गदगद है.
तमन्ना ने लोकल 18 को बताया कि जिस तरह का एग्जाम गया था, उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट आएगा, पर जोनल टॉपर की उम्मीद नहीं थी. इन 2 सालों में काफी मेहनत की हूं. हर दिन 4 घंटे ट्यूशन तो 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी हो जाए करती थी. इसमें खासकर मेरे माता-पिता का अहम योगदान रहा है. उन्होंने एक खास शांत एनवायरमेंट मुझे पढ़ने के लिए दिया.
पार्टी से कर लिया तौबा
तमन्ना बताती है इन दो सालों में पार्टी आउटिंग या फिर गैदरिंग से पूरी तरह किनारा कर लिया था. पूरा फोकस सिर्फ पढ़ाई पर था. वही, सोशल मीडिया से भी अपने सारे अकाउंट मैंने बंद कर दिए थे. क्योंकि यह आपके दिमाग को काफी डिस्टर्ब करते हैं. सिर्फ मैं नहीं बल्कि, मेरे साथ मेरे फैमिली मेंबर भी उतने पार्टी में नहीं जाते थे, इन सब का मोरल सपोर्ट जबरदस्त रहा. इसके अलावा मेरी सफलता में मेरे स्कूल के टीचर्स का अहम योगदान तो रहा है. साथ ही, मैं खासतौर पर राज ट्यूटोरियल कोचिंग से पिछले 2 साल से कोचिंग ले रही हूं. वहां पर टीचर्स काफी हेल्पफुल रहे. एक एक डाउट पर्सनली आकर क्लियर करते थे.
एक भी डाउट है तो उसे क्लियर करें
तमन्ना बताती है सफलता के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी होता है. अगर आपने 2 साल का लक्ष्य रखा है तो आपको हर दिन पढ़ना पड़ेगा. एक दिन भी बिना नागा किये. इसके अलावा अगर एक डाउट भी कहीं पर है तो उसे अपने टीचर से मिलकर क्लियर कीजिए.डाउन पूछने में ना शर्माना है व ना ही टालना है.क्योंकि डाउट्स एक के बाद एक आते रहेंगे.
आगे बताया कि हमेशा अपने टीचर के साथ कांटेक्ट बनाए रखें. क्योंकि उनका गाइडेंस और उनका अनुभव एग्जाम क्लियर करने में काफी योगदान देता है. अपने लिए जो टाइम टेबल बनाया है और जो टारगेट सेट किया है, उसे किसी भी हाल में पूरा करना होता है, वह भी डेली बेसिस पर. सैंपल टेस्ट पेपर सॉल्व करना और उसका एनालिसिस करना और उस गलती को दोबारा ना करना, इस सफलता में बहुत बड़ा रोल प्ले किया है. साथ ही, अब आगे मुझे आईआईटी दिल्ली या फिर आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है.
Tags: JEE Exam, Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:52 IST
Source link