अजब गजब

Rohit of Chhapra started fish production after taking training now earning in lakhs – News18 हिंदी

अभय कुमार/छपरा. क्या आप किसान परिवार से हैं और खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं? तो आप मछली पालन कर सकते हैं. इसमें आप साल में अच्छी कमाई कर सकते हैं. बहुत से युवा अभी इस व्यवसाय को करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही एक युवा हैं रोहित कुमार. वह एक एकड़ में 5 से 6 प्रकार की मछली पालन करते हैं. इससे उनको सालाना 5 से 6 लाख की कमाई हो जाती है. आइए जानते हैं उनके इस सफल करियर को.

सारण जिला के अमनौर प्रखंड के सरायबक्स गांव निवासी रोहित कुमार एक एकड़ में मछली पालन करते हैं. सालाना 100 क्विंटल मछली का उत्पादन करते हैं. इसके साथ ही 4 से 5 लाख रुपए का लाभ कमाते हैं. रोहित कुमार ने लोकल 18 से बताया कि उन्हें बचपन से ही खुद का व्यवसाय करने का मन था. बहुत सारे व्यवसाय के बारे में सोचने के बाद उन्होंने मछली पालन के लिए मन बनाया. इसके बाद मछली पालन के लिए पटना से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद तालाब खुदवा कर इसको शुरू किया. जिसमें रोहु, कतला, जासर, प्यासी, ग्रास, गोल्डन मछली का पालन करते हैं.

यह भी पढ़ें- धोखे से भी की ये गलती…तो बैंक खाते से झट से गायब हो जाएगी जमा पूंजी, एक कॉल और सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

ऐसे करते हैं सफल मछली का पालन
रोहित कुमार ने कहा कि उन्हें मछली बेचने के लिए किसी मंडी जाने की आवश्यकता नहीं होती है. वह अपने पोखर से ही मछलियों की बिक्री कर लेते हैं. ये रेट 180-250 तक जाता है. इसमें रोहू-₹200, कतला- ₹250, जासर-₹130, ग्रास-₹180, गोल्डन- ₹200 केजी बिकता है. आस-पास के जो भी मछली के व्यवसायी हैं, वो मेरे पास आते हैं और मछली खरीद के ले जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मछलियों के तैयार होने में 6 महीने का समय लगता है. वे तीन सीडिंग पोखर बनाए हुए हैं, जबकि तीन पोखर में मछलियों का पालन होता है. वे बताते हैं कि बिना किसी सरकारी सहयोग के ही मछली पालन को अच्छे से करते हैं. मछली पालन का और विस्तार करेंगे. यदि कोई मछली पालन के बारे में जानना यह सीखना चाहता है, तो वह संपर्क कर सकता है. अभी उनका अपने स्तर पर बढ़िया सहयोग करेंगे. ग्रामीण अंचल में लोग मछलियों के अच्छे किस्म को आसानी से उपलब्ध पाकर काफी खुश होते हैं. वे अन्य वैरायटी की भी मछली पालन करने की योजना बना रहे हैं.

Tags: Bihar News, Business, Business ideas, Chapra news, Local18


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!