Puja in Mahakal for victory over Pakistan team | भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए महाकाल में पूजन: गर्भगृह में टीम इंडिया का फोटो रखकर किया पूजन – Ujjain News

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय की कामना की गई। श्रद्धालु महाकाल मंदिर में टीम के सदस्यों का फोटो लेकर आए थे। मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल के समक्ष टीम इंडिया का फोटो रखकर पंडितों ने पूजन कर प्रार्थना की है।
.
न्यूयॉर्क में आयोजित हो रहे भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच रविवार को होगा। भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से यह मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने रविवार को भगवान महाकाल से प्रार्थना की। श्रद्धालु दर्शन के दौरान अपने साथ टीम इंडिया का फोटो भी लेकर आए थे। मंदिर के अर्पित पुजारी ने बताया कि कुछ
श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन को आए थे, टीम इंडिया का चित्र लेकर आए थे। उनकी कामना थी कि भारत मैच में विजयी हो। इसके लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की जाए। टीम इंडिया का फोटो रखकर भगवान महाकाल का सामान्य जलाभिषेक के साथ शांतिपाठ कर प्रार्थना की गई है कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व वर्ल्ड कप जीत कर वापस आए।
Source link