Video of Baba Maurya of Rajgarh goes viral | राजगढ़ के बाबा मौर्य का वीडियो वायरल: बोले- करोड़ों रुपए लेकर बैठे नीचे वाले बीजेपी नेताओं की जांच कौन करेगा? – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले में अपनी पेंटिंग और भारत माता की आरती से प्रसिद्ध हुए राजगढ़ के दार्शनिक बाबा सत्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रविवार सुबह से वायरल इस वीडियो में बाबा ने भाजपा नेताओं और जजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
.
बाबा ने वीडियो में कहा कि करोड़ों रुपए लेकर बैठे इन नीचे वाले भाजपा नेताओं की जांच कौन करेगा? न्यायालय में जजों की नाक के नीचे मोहर्रिर फाइल सरकाने के 500 रुपए लेता है। रविवार को सुबह राजगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सोशल एक्टिविस्ट बाबा सत्य नारायण मौर्य ने अपने पेज पर 2-3 टुकडों में वीडियो पोस्ट किए। उसके बाद से ही राजगढ़ में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
क्या कहा बाबा ने वीडियो में
बाबा ने शुरुआत हिंदू समाज से की और कहा कि हमारे देश का हिंदू समाज! शेर का बच्चा एक ही अच्छा? नालायकों प्रजातंत्र है सूअर के 12 बच्चे शेर के एक बच्चे से अच्छे है। जंगल में शेर का एक बच्चा सूअर के 12 बच्चों से अच्छा है। हालांकि शहर में तो सूअर के 12 बच्चे शेर के एक बच्चे से ज्यादा पावरफुल है।
शेर भी एक वोट देगा और सूअर के 12 बच्चे 12 वोट देंगे। इस देश में अंबानी भी एक वोट दे सकता है। इस देश में नरेंद्र मोदी एक वोट दे सकते है। इस देश में होंगे शंकराचार्य एक वोट दे सकते है।
करोड़ों रुपए लेकर बैठे पहले इनको जूते दो
आगे बाबा ने कहा की में इसीलिए बोलता हूं उस एक मोदी से काम नहीं चलेगा नीचे वालों को भी मोदी बनाना पड़ेगा। और नीचे वाले बीजेपी के जितने लोग है ना जो करोड़ों रुपए लेकर बैठे है पहले इनको जूते दो. मुलायम सिंह के पास कुछ नहीं था, झोपड़ी में रहता था. आज उसने मकान बनाया टोंटी चोर चोर कर इतना बड़ा तो उसको तो गाली दोगे। तुम्हारे बीजेपी के नेताओं के पास क्या था? इनके पास अरबों की संपत्ति कहां से आ गयी? इनको भी गाली देना पड़ेगा। इनको भी देखना पड़ेगा और जजों से भी कहूंगा। जजों फलां पार्टी भ्रष्टाचार कर रही यह दिख रहा है वो भ्रष्टाचार कर रहा जो दिख रहा है। अरे तुम्हारी नाक के नीचे जो मोहर्रिर है वो फाईल सरकाने का, अगली तारीख देने का 500 रुपए लेता है क्या तुम्हें नहीं दिखता है।
कौन है बाबा सत्यनारायण
वर्तमान में इंदौर में रह रहे बाबा सत्यनारायण मौर्य राजगढ़ में ही पले बढ़े और अपनी अद्भुत पेंटिंग कला और भारत माता की आरती से देशभर में प्रसिद्ध है। रामलला हम आयेगे मंदिर बही बनायेगे यह नारा देने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ही है। असाधारण प्रतिभा के धनी एक साधारण दिखने वाले दाढ़ी वाले व्यक्ति, यानी, सत्यनारायण मौर्य, जो अपने दोस्तों और प्रशंसकों के बीच बाबा के नाम से जाने जाते हैं।
बाबा एक प्रतिभाशाली कवि, संगीतकार, गायक, वक्ता, चित्रकार, कार्टूनिस्ट और सबसे बढ़कर एक देशभक्त हैं। स्वभाव से दार्शनिक, बाबा अपने अनूठे तरीके से भारतीय जनमानस में जागृति लाने का प्रयास करते हैं। वर्ष 1965 में मध्य प्रदेश के ब्यावरा जिले के राजगढ़ में एक स्कूल शिक्षक के एक साधारण परिवार में जन्मे थे।
उन्होंने कम उम्र से ही साइन बोर्ड पेंटिंग से अपनी हाई स्कूल की शिक्षा का खर्च उठाया। वाणिज्य में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने के बाद, बाबा ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से ड्राइंग और पेंटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्वर्ण पदक हासिल किया।
रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे इस प्रसिद्ध नारे को जब बाबरी मस्जिद हटाई गई थी तो अयोध्या की हर दीवारों पर यह नारा बाबा सत्यनारायण मौर्य ने खुद लिखा था. पहली बार इस नारे को तत्कालीन विहिप अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल के सामने बोला था। बता दें कि बाबरी विध्वंस के बाद सालों तक जिस टेंट में विराजमान थे वह टेंट पहली बार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ही लगाया था। और मूर्तियां स्थापित की थी.
राम मंदिर आंदोलन, वनवासी आंदोलन, गौरक्षा आंदोलन सबसे बड़ा स्वदेशी आंदोलन और उसके नारे, में शामिल रहे बाबा ने नरेंद्र मोदी पहली बार मुख्यमंत्री बने और उसके बाद जब गुजरात में इलेक्शन हुए थे तो नरेंद्र मोदी की ज्यादातर स्पीच बाबा सत्य नारायण मौर्य की ही लिखी हुई होती थी। अमेरिका के हिंदी सम्मेलन के साथ विदेशी यात्राओं में वेस्टइंडीज में हर साल 15 दिन भारत माता और राष्ट्रवाद पर प्रदर्शनी लगाने वाले इकलौते कलाकार हैं।
Source link