मध्यप्रदेश
Indore District administration’s action on Mangalia restaurant | मांगलिया रेस्टारेंट पर जिला प्रशासन की कार्रवाई: देर रात तक परोसी जा रही थी शराब; रेस्टारेंट किया सील – Indore News

जिला प्रशासन ने देर रात एक रेस्टारेंट पर कार्रवाई की। यहां ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। प्रशासन ने रेस्टारेंट को सील कर दिया है।
.
दरअसल सूचना दी थी कि मांगलिया बायपास स्थित केंडेलास रेस्टारेंट में रोज देर तक ग्राहक रहते हैं और इन्हें शराब परोसी जाती है। इस पर टीम ने पहले इसकी तस्दीक की। फिर शनिवार रात को आबकारी विभाग, पुलिस, प्रशासन की टीम पहुंची तो यहां कई ग्राहक मौजूद थे। इस दौरान कई ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेस्टारेंट बंद करने के साथ सील कर दिया। बार लाइसेंस को लेकर छानबीन चल रही है।
Source link