Ujjain News: Token System Has Started For Registration Of Amarnath Yatra – Madhya Pradesh News

कोई अकेले तो कोई जा रहा जत्था बनाकर
बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं श्रद्धालुओं से जब रजिस्ट्रेशन के दौरान बात की गई तो उनका कहना था कि हम जत्था बनाकर बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। श्रद्धालु प्रीति मालवीय ने बताया कि अमरनाथ जाने के लिए हमने पहलगाम वाला रास्ता चुना है। पहली बार यात्रा करने जा रहे हैं, इसलिए उत्साह ज्यादा है, लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए थोड़ा परेशान होना पड़ रहा है। जबकि श्रद्धालु भरत चौधरी ने बताया कि हम 15 लोगों के साथ अमरनाथ दर्शन करने जा रहे हैं। बैंक में लगभग 2 से 3 दोनों से रजिस्ट्रेशन करवाने आ रहे हैं। अब हमें टोकन मिल चुका है। जल्दी हमारा रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। श्रद्धालु छोटी बाई ने बताया कि अमरनाथ जाना है इसके पहले भी मैं कई बार दर्शन करने जा चुकी हूं, लेकिन तब ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं होती थी। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ कठिन हो गई है फिर भी बाबा अमरनाथ सब कुछ ठीक करेंगे और मेरा रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। वहीं श्रद्धालु रमेश मीणा ने बताया कि 14 लोगों के साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं आज हमारा रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखा अधिकारी अल्पना ओझा को हटाया
यहां से आ रहे पंजीयन करवाने
रतलाम, नीमच सहित उज्जैन मंडल के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीयन के लिए आ रहे हैं। कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र और स्वास्थ्य मानकों पर खरी उतरती है। वह इस यात्रा के लिए पंजीयन करवा सकता है।
ये भी पढ़ें- सब्जी बेचने वाले हल्के राम के सामने भारी मुसीबत, आयकर विभाग ने भेजा 94 करोड़ रुपये का नोटिस
यात्रा मार्ग और दूरी
अमरनाथ यात्रा के दो मुख्य मार्ग हैं। बालटाल से अमरनाथ गुफा 14 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई, जिसे पैदल या टट्टू से तय किया जा सकता है। और दूसरा पहलगाम से अमरनाथ गुफा 48 किलोमीटर लंबा और अपेक्षाकृत सहज मार्ग।
Source link