मध्यप्रदेश

Registration of Tuar crop till 20th April | तुअर फसल के पंजीयन 20 अप्रैल तक: समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल; जिले के 26 केंद्रों पर होगा पंजीयन – Chhindwara News


भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत खरीफ वर्ष 2024 में तुअर फसल का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 मार्च से 20 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। समर्थन मूल्य पर तुअर का उपार्जन 10 अप्रैल से 10 जून 2025 तक होगा।

.

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपज का पंजीयन कराएं।

इन 26 पंजीयन केन्द्रों पर हाेगा पंजीयन

किसान जिले के 26 पंजीयन केंद्रों पर अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं। इनमें छिंदवाड़ा, नेर, चौरई, चांद, उमरानाला, बदनूर, अमरवाड़ा, हर्रई, बटकाखापा, परासिया, उमरेठ, नवेगांव, जुन्नारदेव, तामिया, झिरपा, बिछुआ, भिमालगोंदी, सौंसर, लोधीखेड़ा, मोहगांव हवेली, पीपलानारायणवार, पांढुर्णा, नांदनवाड़ी, बड़चिचौली, मारूड़ और सिवनी स्थित सहकारी समितियां शामिल हैं।

इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र, साइबर कैफे या अपने मोबाइल/कंप्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!