स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल कितने बजे शुरू होगा? ऐसे देखें मैच का लाइव प्रसारण | WTC Final India vs Australia match timings and live streaming details

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला लन्दन के ओवल में खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
India vs Australia


WTC
Final
Time
and
Live
Streaming
:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
फाइनल
मैच
7
जून
से
होना
है।
इंग्लैंड
के

ओवल
मैदान
पर
मैच
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमों
का
प्रयास
मैच
जीतकर
चैम्पियन
बनने
का
रहेगा।
हालांकि
इसके
लिए
उचित
रणनीति
और
उसका
निष्पादन
करना
भी
अहम
होगा।

ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
पहली
बार
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मुकाबले
में
पहुंची
है।
वहीं
टीम
इंडिया
ने
दूसरी
बार
इस
टूर्नामेंट
के
फाइनल
तक
का
सफर
तय
किया
है।
उम्मीद
की
जा
रही
है
कि
मैच
को
ज्यादा
से
ज्यादा
फैन्स
देखेंगे।
दोनों
ही
टीमों
के
कुछ
खिलाड़ियों
के
ऊपर
नज़रें
रहने
वाली
हैं।


भारत-ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
WTC
Final
कितने
बजे
शुरू
होगा

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
दूसरे
संस्करण
का
फाइनल
मुकाबला
भारतीय
समय
के
अनुसार
दोपहर
3
बजे
से
शुरू
हो
जाएगा।
भारतीय
फैन्स
इस
माय
टीवी
पर
मैच
देख
पाएँगे।
लन्दन
के
लोकल
समय
के
अनुसार
यह
मैच
सुबह
10
बजकर
30
मिनट
पर
शुरू
होगा।


भारत-ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
WTC
Final
का
लाइव
कहां
देखें

वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
भारत
में
टीवी
पर
लाइव
प्रसारित
किया
जाएगा।
दोपहर
3
बजे
से
यह
मैच
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
पर
लाइव
देखा
जा
सकेगा।
इसके
अलावा
डिजिटल
में
मुकाबले
का
सीधा
प्रसारण
डिजनी+हॉटस्टार
पर
किया
जाएगा।

WTC Final: स्टीव स्मिथ हो सकते हैं भारत के लिए खतरनाक साबित, ऑस्ट्रेलिया का खराब रिकॉर्डWTC
Final:
स्टीव
स्मिथ
हो
सकते
हैं
भारत
के
लिए
खतरनाक
साबित,
ऑस्ट्रेलिया
का
खराब
रिकॉर्ड


दोनों
टीमों
में
ये
खिलाड़ी
हैं


भारतीय
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
चेतेश्वर
पुजारा,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
अक्षर
पटेल,
शार्दुल
ठाकुर,
मोहम्मद
शमी,
सिराज,
उमेश
यादव,
जयदेव
उनादकट,
इशान
किशन।


स्टैंडबाय
खिलाड़ी
:
यशस्वी
जायसवाल,
मुकेश
कुमार
और
सूर्यकुमार
यादव


ऑस्ट्रेलियाई
टीम
:
पैट
कमिंस
(कप्तान),
स्कॉट
बोलैंड,
एलेक्स
केरी
(कीपर),
कैमरन
ग्रीन,
मार्कस
हैरिस,
ट्रैविस
हेड,
जोश
इंगलिस
(कीपर),
उस्मान
ख्वाजा,
मारनस
लाबुस्चगने,
नाथन
लियोन,
टॉड
मर्फी,
स्टीव
स्मिथ
(उपकप्तान),
मिचेलस्टार्क
,
डेविड
वार्नर,
माइकल
नेसर।


स्टैंडबाय
खिलाड़ी
:
मिचेल
मार्श
और
मैट
रेनशॉ

Recommended
Video

WTC
2023:
India
में
कितने
बजे
शुरु
होगा
मैच,
कहां
फ्री
में
मिलेगा
मजा,
जानें
सबकुछ
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

WTC Final India vs Australia match timings and live streaming details


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!