अजब गजब

भारत के रईस CEO, रोज लेते 18 लाख रुपये सैलरी, पढ़ाई की हवाई जहाज की, दिमाग लगाया कम्प्यूटर में

Success Story: कॉरपोरेट वर्ल्ड में सीईओ की पोस्ट करियर का सबसे बड़ा सपना होता है. क्योंकि, यह नाम सुनकर ही लोग इंप्रेस हो जाते हैं. भारत में कई सीईओ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और इसकी वजह होती है उनकी सैलरी. सिर्फ, भारत में ही नहीं, विदेशों में इंडियन सीईओ का जलवा है. खासकर अमेरिका की टेक इंडस्ट्री में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अभिषेक मेहरोत्रा, अरविंद कृष्णा, निकेश अरोरा, नील मोहन, पराग अग्रवाल समेत कई और नाम शामिल हैं. लेकिन, हम बात कर रहे हैं भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख की, जो अपनी सैलरी को लेकर फिर सुर्खियों में है.

इंफोसिस के सलिल पारेख भारत में किसी आईटी कंपनी के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं. एनुअल रिपोर्ट में मिले आंकड़ों के अनुसार, उन्हें वित्त वर्ष 2024 में 66.25 करोड़ रुपये मिले. सलिल के पास आईटी सेवा उद्योग में लगभग तीन दशकों का अनुभव है. सलिल सिर्फ विप्रो के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्टे से पीछे हैं, जिन्होंने FY24 में 20 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 166 करोड़ रुपये) कमाए.

ये भी पढ़ें- असली बाप ने छोड़ा, मां ने रचाई दूसरी शादी, सौतेले पिता ने पाला-पोसा, आज एलन मस्क की टक्कर के अरबपति

एयरोनॉटिकल इंजीनियर से आईटी प्रोफेशनल

सलिल पारेख, जनवरी 2018 से इंफोसिस का नेतृत्व कर रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र रहे सलिल पारेख के करियर की कहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने 1986 में आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. लेकिन, करियर आईटी इंडस्ट्री में बनाया. इसके लिए उन्होंने, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की. इंफोसिस ज्वाइन करने से पहले सलिल पारेख, कैपजेमिनी से जुड़े थे.

कैसे बढ़ी सैलरी

वित्त वर्ष 2024 के लिए सलिल पारेख को 66.25 करोड़ रुपये का परिश्रामिक मिला. उनके वेतन में बढ़ोतरी हायर रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSU) के कारण हुई, जो कर्मचारियों को दी जाने वाली इक्विटी क्षतिपूर्ति का एक प्रकार है. अगर 66 करोड़ रुपये की सैलरी को 365 दिनों से डिवाइड करें तो सलिल पारेख का रोजाना का वेतन 18 लाख से ज्यादा बैठता है.

उन्होंने अपने आरएसयू से 39.03 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, सलिल पारेख को सैलरी के तौर पर 7 करोड़ रुपये, रिटायरमेंट लाभ के रूप में 47 लाख रुपये और या बोनस के रूप में 7.47 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले सलिल पारेख का FY23 मुआवजा FY22 में 71 करोड़ रुपये से घटकर 56 करोड़ रुपये रह गया था.

Tags: American billionaires, Business news, Employees salary, High net worth individuals, IT Companies


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!