Three vehicles collided near Siddheshwar temple on Nagpur road, 108 ambulance overturned | छिंदवाड़ा में तीन वाहन आपस में टकराए: सिद्धेश्वर मंदिर के पास हादसा, खाली एंबुलेंस पलटी; पायलट को हल्की चोट – Chhindwara News

[ad_1]
हादसा एमजी हेक्टर के चालक की लापरवाही के चलते हुआ।
छिंदवाड़ा में नागपुर रोड पर स्थित सिद्धेश्वर सिमरिया हनुमान मंदिर के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एसयूवी (एमजी हेक्टर) ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वह सामने से आ रही एंबुलेंस से टकरा गई। हादसे
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर की ओर से आ रही कार (क्रमांक MH 49 BK 0400) ने पीछे से पिकअप (MH 49 BZ 1985) को टक्कर मारी। इससे पिकअप बेकाबू होकर छिंदवाड़ा की ओर से आ रही एंबुलेंस (CG 04 NW 2357) से टकरा गई।
पायलट घायल, बड़ा हादसा टला टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि उस वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। एंबुलेंस का पायलट घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसे के बाद पलटी 108
पुलिस कर रही जांच हादसे की सूचना मिलते ही उमरानाला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। चौकी प्रभारी पारस नाथ आर्मो ने बताया कि पूरा मामला उमरानाला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एमजी हेक्टर के चालक की लापरवाही के चलते हुआ, जो तेज गति से वाहन चला रहा था और पीछे से पिकअप को टक्कर मार दी। तीनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु किया गया।
देखिए घटनास्थल की अन्य तस्वीरें…

टक्कर के बाद एसयूवी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एंबुलेंस के साथ साथ पिकअप भी पलट गई।
Source link