Half the city will face heat tomorrow, electricity will remain off | कल आधा शहर झेलेगा गर्मी, बंद रहेगी बिजली: मेंटनेंस का असर, दो घंटे तक 200 इलाकों में सप्लाई होगी प्रभावित – Khandwa News

खंडवा में रविवार के दिन आधे शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र में 200 से ज्यादा रहवासी इलाकें तथा कलेक्टर कार्यालय, पुलिस लाइन व रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। एमपीईबी के एई (मेंटनेंस) महेश कुमार सोलंकी ने दैनिक भास्कर को बताया कि आनंद नगर
.
ऐसा इसलिए कि नवीन स्थापित 132 केवी खंडवा-छैगांवमाखन लाइन का सिक्रोनाइजिंग कार्य होगा। वहीं मेडिकल कॉलेज उच्च दाब विद्युत संयोजन का मेंटनेंस होगा। सिविल लाइन फीडर क्षेत्र में नई लाइन डलेगी।
आनंद नगर क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र – आंगन ढ़ाबा, केसर सिटी, सिंगाजी नगर, सोनी गोडाउन, हरिहर कुंज कॉलोनी, भंडारी स्कूल, सुंदर नगर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, अशोक नगर कॉलोनी, बसंत विहार कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी, बालाजी रेसिडेन्सी, स्नेह बालाजी नगर कॉलोनी, विनायक ऐवेन्यू, देवी कृपा कॉलोनी, दादाजी न्याय विभाग कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज, बी.टी. कॉलेज क्षेत्र।
प्रणाम सिटी फेस-01 एवं 02. आई.टी.आई. कॉलोनी, मालीपुरा फेल, कर्मवीर सिटी, आनंद नगर एक्सटेन्सन, बेडेकर कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, सुभाष नगर, एकता नगर। किशोर नगर, काशी नगर कॉलोनी, तिरूमालापुरम् कॉलोनी, श्रीजी स्टेट, प्रभुप्रेमपुरम, शुक्ला कॉलोनी, गुर्जर हॉस्पिटल, किशोर नगर संपूर्ण, कॉवेरी विहार, शंकर नगर, शुभम् बैंक कॉलोनी, लवकुश नगर सेक्टर 01. 02. एवं 03, मेडिकल कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, विद्या नगर कॉलोनी, सेंट्रल वेयर हाउस, खंडवा जंक्शन।
आनंद नगर संपूर्ण, दीनदयालपुरम संपूर्ण, शास्त्री नगर, शुभम हॉस्पिटल, चिडिया मैदान, रामेश्वर, बड़ायम, जवाहरगंज, कुम्हार बेड़ा, ब्राह्मणपुरी, मूंदीपुरा, रामेश्वर टेकड़ा, बैगम पार्क, परदेशीपुरा, एल आई.जी कॉलोनी, चम्पा नगर, आजाद नगर, रामेश्वर नगर, नवचंडी मंदिर, हनुमान नगर, ब्रज नगर, सेठी नगर आदि।
सिविल लाइन क्षेत्र सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र- श्रीकृष्ण सरोवर, एनवीडीए कॉलोनी, कनक नगर, दादाजी ग्रीन सिटी, गणेश तलाई, कांकड़ गांव, सिविल लाइन, सेंट्रल स्कूल, फॉरेस्ट डिपों, वत्सला विहार, कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, भाटिया पेट्रोल पंप, महेश नगर, ड्रिम सिटी, पुलिस लाइन, मिशन कम्पाउंड, रविंद्र नगर, शंकर नगर, प्रगति नगर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, महर्षि गौतम नगर, इंदिरा चौक, वैकुठ नगर, एस.एन. कॉलेज।
भंडारिया रोड, सौमित्र नगर, सुभाष स्कूल, टैगोर पार्क, नगर निगम झोन कार्यालय, निमाड़ नर्सरी, जिला जेल, जेल रोड़, सर्वोदय नगर, कंचन नगर, ज्ञान कुंज, वारको सिटी, चीराखदान मल्टी, अभिनंदन हिल्स, रामनगर, धनवंतरी नगर, अनमोल विहार, शिवपुरम, शिव रेसीडेन्सी, अरिहंत रेसीडेन्सी, नंद विहार कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी, नर्मदापुरम कॉलोनी, गोकुल धाम कॉलोनी, कृषि कॉलेज, नाकोड़ा नगर, नारायण नगर, पंजाब कॉलोनी, महादेवी नगर, गोलमोल बाबा, विठ्ठल नगर, प्रताप नगर एवं आसपास का क्षेत्र।
Source link