मध्यप्रदेश
Weather changed in Raisen, clouds covered the sky, light rain occurred in Begamganj and Jaithari yesterday, weather department predicts rain in the coming days as well, | हल्की बारिश का दौर जारी: बादल छाने से तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत मिली – Raisen News

प्री मानसून के चलते जिले में शुक्रवार से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। रायसेन में शनिवार सुबह से मौसम बदला हुआ है, आसमान में बादल छाने के साथ हवा चल रही है।
.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं, शुक्रवार को दिनभर तेज धूप निकलने से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा था। वहीं दिन का तापमान भी 40 डिग्री दर्ज किया था।
हालांकि शनिवार सुबह से मौसम में बदलाव के चलते लोगों ने तेज गर्मी से राहत की सांस ली। इससे पहले शुक्रवार को रायसेन के बेगमगंज और जेथारी में बारिश हुई थी। वहीं उदयपुरा सिलवानी के बीच सुनेरा पटना के जंगल में 33 केवी की लाइन पेड़ों पर गिर गई थी। जिसके चलते करीब 40 से ज्यादा गांव की बिजली गुल हो गई थी।
Source link