Security Soldier and Security Supervisor Recruitment | सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती: अटेर में 38 युवाओं ने कराया पंजीयन, रौन, लहार, गोहद और मेहगांव में रजिस्ट्रेशन की तारीख तय हुई – Bhind News

भिण्ड में मध्य प्रदेश आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जनपद पंचायत अटेर में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित किया गया जिसमे 38 युवाओं ने पंजीयन कराया। जि
.
इसी क्रम में रोजगार शिविर जनपद पंचायत रौन में 10 जून 2024 को, जनपद पंचायत लहार में 11 जून 2024 को, जनपद पंचायत गोहद में 12 जून 2024 को जनपद पंचायत मेहगांव में 13 जून 2024 को, जनपद पंचायत भिण्ड में 14 जून एवं 15 जून 2024 को प्रातः10.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा।
अटेर जनपद में युवाओं का पंजीयन के दौरान नापतौल करते हुए।
चयनित युवाओं को जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश एवं एन.सी.आर के औद्योगिक इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, दिल्ली गुड़गांव नोएडा गाजियाबाद में 15000 से 20000 तक के मासिक वेतन के साथ-साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन जीवन बीमा, राज्य चिकित्सा बीमा योजना के अंतर्गत 250000 तक मेडिकल की सुविधा , सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी।
इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु- 12वी पास, उम्र 21से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वी पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो,एवं चयनित उम्मीदवारके लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
Source link