Illegal sand excavation in Hirapur Sankal Ghat | हीरापुर सांकल घाट में अवैध रेत उत्खनन: खनिज अमला पहुंता तो माफिया नदी में पोकलेन और डंपर छोड़कर भागा – Narsinghpur News

जिले में नर्मदा सहित अन्य सहायक नदियों के कई घाटों पर अवैध रेत खनन हो रहा है। शुक्रवार को सुआताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हीरापुर सांकल घाट में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे खनिज अमले को देखकर रेत माफिया अपने हाईवा और पोकल
.
हीरापुर घाट में जबलपुर का रेत माफिया नरसिंहपुर की सीमा से रेत निकाल रहा था और जबलपुर की सीमा में आने वाले घाट पर भंडारण कर रहा था। अवैध खनन की खबर मिलने पर खनिज अधिकारी ओपी बघेल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो रेत माफिया नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन करने वाली पोकलेन मशीन और डंपर से नदी पार करने लगे और ज़ब वाहन नर्मदा नदी की बीच-बीच धार में फस गए तो मशीनों को वहीं छोड़कर भाग गए।
भागते वक्त माफिया का ट्रक नदी में फंसा
जानकारी के अनुसार जबलपुर के पाटन का कोई रेत माफिया अवैध उत्खनन नरसिंहपुर जबलपुर सीमा के बीच लंबे समय से कर रहा है। खनिज विभाग के मुताबिक, रेत का अवैध खनन कर रही मशीनों के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
मामले को लेकर खनिज अधिकारी ओपी बघेल का कहना है कि अवैध उत्खनन की शिकायतों पर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, अगर नरसिंहपुर जिले में कहीं भी अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त होगी तो हम कार्रवाई करेंगे।
Source link