देश/विदेश

मोदी लहर में भी जीता था चुनाव, अब कांग्रेस के दिग्‍गज बोले- 5 साल बाद युवाओं के लिए छोड़ दूंगा मैदान

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है, नतीजे भी सामने आ चुके हैं, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए एलायंस लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी रविवार को पीएम मोदी पद के लिए शपथ लेने वाले हैं, लेकिन केरल से बड़ी खबर आ रही है, जो कांग्रेस के लिए चिंताजनक हो सकती है. शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट पर लगातार चौथी बार विजयी रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि उनका यह आखिरी लोकसभा चुनाव हो सकता है. इसके बाद अटकलें लगाईं जाने लगीं हैं कि क्या थरूर राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं?

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर थरूर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव चंद्रशेखर को 16,077 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है. दरअसल, थरूर ने शुक्रवार को कहा कि अगर अगला लोकसभा चुनाव पांच साल बाद होता है तो वह चुनाव के मैदान में नहीं होंगे. उन्होंने ऐसा क्यों कहा यह काफी चौकाने वाला है.

पीटीआई से बात करते हुए थरूर ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव से तो नहीं पर, लोकसभा के चुनाव में वह खुद को नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना काम कर दिया है और मैं ईमानदारी से फील करता हूं और किसी मोड़ पर हम सभी को यह महसूस करने चाहिए कि युवाओं के लिए मैदान छोड़नी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि लोकसभा निश्चित रूप से एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है. मैंने अपने वोटरों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश की है और उनकी सेवा के लिए ऐसा करनाजारी भी रखूंगा.

थरूर लोकसभा अगली बार से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है.

थरूर ने कहा, ‘लोकसभा निश्चित रूप से एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है. सार्वजनिक जीवन में सेवा करने के कई तरीके हैं…मुझे लगता है कि अगर चुनाव अब से पांच साल बाद होते हैं, तो मैं निश्चित रूप से दोबारा लोकसभा नहीं जाना चाहता हूं. अभी सेवा करने के लिए पांच साल हैं और वह इस अविध में उन लोगों के लिए अपना पूरा प्रयास करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिनका वह प्रतिनिधित्व करते हैं. (पीटीआई इनपुट)

Tags: Congress, Kerala, SHASHI THAROOR


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!