Garbage thrown in Bhopal’s Chhota Talab, Mayor gets angry | भोपाल के छोटा तालाब में फेंका कचरा, भड़की महापौर: गलती मानते हुए व्यक्ति ने कान पकड़े; बोला- आगे से ऐसा नहीं करेगा – Bhopal News

भोपाल के छोटा तालाब में कचरा फेंकने पर महापौर मालती राय एक व्यक्ति पर भड़क गईं। महापौर ने उसे फटकार लगा दी। इस पर व्यक्ति ने भी अपनी गलती मानते हुए कान पड़े और कहा कि आगे से वह ऐसा नहीं करेगा। इधर, महापौर, एमआईसी मेंबर-पार्षद समेत अफसरों ने शिरिन नदी म
.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही जनप्रतिनिधि अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वे शहर में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं, निर्माण कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह महापौर राय भी मैदान में उतरीं। झील संरक्षण को लेकर भ्रमण करते हुए महापौर ने छोटा तालाब में बोरी भरके कचरा फेंकने वाले एक व्यक्ति को देखा। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाकर व्यक्ति को फटकार लगा दी। उक्त व्यक्ति ने भी अपने कान पकड़ते हुए कहा कि अब वह कभी भी तालाब या अन्य किसी जलस्रोत में कचरा नहीं फेंकेंगे।
हर रोज सुबह 8 से 10 बजे तक स्वच्छता अभियान
‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के तहत भोपाल के तालाब, झील, कुएं-बावड़ियों व अन्य जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष स्वच्छता की गतिविधियां की जा रही हैं, जो 15 जून तक चलेगी। हर रोज 8 से 10 बजे तक अभियान चलेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।
शुक्रवार सुबह भी यह गतिविधि हुई। कोहेफिजा स्थित शिरिन नदी में झील संरक्षण के कार्यक्रम के तहत सामूहिक श्रमदान किया। महापौर राय, निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण, एमआईसी मेंबर रविंद्र यति, राजेश हिंगोरानी, जोन अध्यक्ष विनिता सोनी, पार्षद प्रियंका मिश्रा, अपर आयुक्त टीना यादव भी मौजूद थे।
Source link