अजब गजब

नौकरी नहीं मिली तो युवक ने गांव में शुरू किया यह काम, आज छप्परफाड़ हो रही कमाई, दूसरों को दे रहा रोजगार

अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के मुर्तिहा गांव निवासी शिवम वर्मा को स्नातक की पढ़ाई कर जब कहीं नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने मुर्गी पालन करने की ठानी. वर्तमान में उनके फार्म में 35 से 45 दिन में दो से ढाई किलो का मुर्गा तैयार हो जाता है. एक चूजे को तैयार करने में ₹130 का खर्च आता है, जिसे ढाई से ₹300 में बेचा जाता है. इस व्यवसाय से आज शिवम वर्मा की अच्छा कमाई हो रही है, इस समय उनके फार्म में करीब 7 हजार बच्चे तैयार किया जा रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा.

शिवम ने बताया मुर्गी पालन करने से उन्हें काफी फायदा हो रहा है. मुर्गी पालन से उन्हें खाद भी प्राप्त हो रही है, जिस खाद की बिक्री के साथ वह अपने खेतों में भी प्रयोग कर रहे हैं. शिवम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में हमने मुर्गी पालन करना शुरू किया था. मुर्गी पालन से वह दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने गांव में ही मुर्गी पालन का कार्य शुरू किया. शिवम का कहना है कि इस तरह के बिजनेस करके किसान अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. उन्हें बाहर जाना नहीं पड़ेगा. मुर्गी पालन के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता भी नहीं होती है. आजकल बाजारों में मुर्गी व मुर्गों की डिमांड अधिक है और अच्छे दामों पर बिक्री भी हो रही है. इसलिए जनपद खीरी में भी लगातार किसान मुर्गी पालन कर रहे हैं और उन्हें लाखों रुपए का मुनाफा भी हो रहा है.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 13:45 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!