पहले प्रयास में असफल…दूसरे में बने भोपाल के NEET टॉपर, अब हर्ष बनेंगे गांव के पहले डॉक्टर

भोपाल: मेडिकल के नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट(neet) का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया है. मध्य प्रदेश से इस साल कई छात्र छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. पर एक परिणाम काफी खास रहा. वह है भोपाल सिटी के टॉपर हर्ष धाकड़. जो अपने शहर के पहले नीट क्वालीफाई करने वाले छात्र हैं. हर्ष के पिता किसान हैं. यह उनका दूसरा प्रयास था. हर्ष ने अपनी सफलता पर कहा कि कभी भी घंटे देखकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए.
हर्ष को आया 710 नंबर
भोपाल के करीब 17 हजार विद्यार्थियों ने इस साल परीक्षा दी थी. भोपाल सिटी टॉपर बने हर्ष घकड़ और सुजीत कौर ने 720 में से 710 हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर अक्षर डूबे रहे, जिन्होंने 705 अंक हासिल किए हैं. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट स्कूल के भी 15 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता प्राप्त की है. अनुभवियों के अनुसार इस साल का पेपर हर साल के मुकाबले काफी सरल था. जिसकी वजह से अधिकतम छात्रों का अंक अच्छा आया है. छात्रों को कटऑफ का इंतजार है. ज्यादा तर छात्रों के अंक अधिक आने की वजह से कटऑफ ज्यादा जाने की संभावनाएं हैं.
किसान के बेटे ने किया नाम रोशन
भोपाल सिटी टॉपर हर्ष धाकड़ ने बताया कि वो अपने शहर के पहले नीट क्वालीफाई करने वाले छात्र है. हर्ष का ऑल इंडिया रैंक 489 है. वो अपने गांव चंदन पिपलिया से भोपाल तैयारी के लिए आए थे. हर्ष का ये दूसरा अटेमंट था, पहली बार हर्ष कुछ अंकों से पीछे रह गए थे. जिससे सिख लेकर उन्होंने इस साल दोगुनी मेहनत की. एक दिन में 14 से 15 घंटे पढ़ाई कर 710 अंक प्राप्त किए. हर्ष के पिता वीरेंद्र धाकड़ एक किसान है और मां गृहिणी है.
बचपन से था डॉक्टर बनने का सपना
भोपाल सिटी के दूसरे टॉपर अक्षर दुबे के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. जिन्हें देख बचपन से ही अक्षर को भी डॉक्टर बनने का मन करता था. अक्षर ने ऑल इंडिया में 868 रैंक हासिल किया है. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कभी घंटे गिन कर पढ़ाई नहीं की. एनसीईआरटी को अच्छे से पढ़ा और समझा. नीट क्लियर करने के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं.
Tags: Bhopal news, Education, Local18, Mp news, NEET Topper
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 14:19 IST
Source link