Laborer dies after being crushed under tractor in Batkakhapa | बटकाखापा में ट्रैक्टर में दबने से मजदूर की मौत: तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर के नीचे आया मजदूर, टायर में दबने से हुई मौत – Chhindwara News

बटकाखापा पेट्रोल पंप से डीजल भरकर लौट रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के मुंडे पर बैठा मजदूर शनिलाल धुर्वे (21 वर्ष) अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ट्रैक्टर में गिट्टी भरी हुई थी ओवरलोडेड इस वाहन में मजदूर सामने की तरफ ट्रैक्टर में बैठ
.
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो ट्रैक्टर चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक शनिलाल बटकाखापा धर्मढ़ाना का रहने वाला था जो गांव की सुजीत ठाकुर के ट्रैक्टर में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।
पुलिस ने लोडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है।बटकाखापा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link