मध्यप्रदेश

Solar fencing installed to prevent human-wildlife conflict | मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने लगाई गई सौलर फेसिंग: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फेंसिंग टच करने पर वन्य प्राणियों को लगेगा झटका – Umaria News

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी और मानव द्वंद्व रोकने के लिए प्रबंधन ने एक नई पहल की है। टाइगर रिजर्व के आठ किलोमीटर मीटर के चार गांव की सीमा में फेंसिंग लगाई गई हैं। फेंसिंग को वन्य प्राणियों के टच करते ही झटका लगेग

.

चार गांव आठ किलोमीटर की लगाई फेंसिंग, प्रबंधन कर रहा निगरानी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चार गांव‌ मझखेता, गाटा, मढऊ, दमना क्षेत्र में फेंसिंग लगाई गई है। फेंसिंग लगाने के बाद प्रबंधन लगातार निगरानी में जुटा रहता हैं। फेंसिंग के नजदीक कर्मचारी लगातार गश्त करते हैं। ग्रामीणों को सौलर फेसिंग की जानकारी ग्रामीणों को देते हैं।

ऐसे करता है काम.. सौलर फेसिंग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगाई गई सौलर फैंसिंग सें झटका वाला करेंट रहता है। जिसके संपर्क में आते ही वन्य प्राणियों को झटका लगता हैं। वन्य प्राणी गांव की तरफ ना जाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है।

इनका कहना है

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि अभी आठ किलोमीटर की फेंसिंग लगाई गई। फेंसिंग में झटका वाला करेंट रहता है। इससे मनुष्य और वन्य प्राणियों किसी को भी नुकसान नहीं होता है। वन्य प्राणी और मानव द्वंद्व रोकने को लेकर फेंसिंग लगाई गई है। अभी आठ किलोमीटर में फेंसिंग लगाई गई है। ग्राम वासियो पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने की समझाइश दी जाती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!