Goats’ ramp walk for the first time in the city | शहर में पहली बार बकरों की रैंप वॉक: 177 किलो का किंग बना शो स्टॉपर, 21 लाख में बिका – Bhopal News

चमचमाती लाइट, म्यूजिक के बीच रैंप वॉक करते बकरे, हर कोई इन्हें बस देखता ही रह गया। यह नजारा था ईंटखेड़ी स्थित एक गार्डन का, जहां मंगलवार को बकरों की रैंप वॉक का आयोजन किया गया। इसमें पूरे ईवेंट में 177 किलो का किंग शॉ स्टॉपर रहा।किंग को देखने जन सैलाब
.
खाता है काजू बादाम
सोहेल बताते हैं कि किंग कोई साधारण बकरा नहीं है यह काजू बादाम पिस्ता अंजीर और खजूर खाता है । गर्मी से बचाने के लिए इसके चारों तरफ़ कूलर लगाए गए हैं । इसको टानिक से नहलाया जाता है और इसका वेक्सिनेशन भी करवाया गया है। किंग में इतनी ताक़त है कि अगर ग़ुस्सा हो जाए तो चार लोग बड़ी मुश्किल से उसको कंट्रोल में कर पाते हैं। बता दें कि किंग इस शो में शो स्टॉपर रहा।
शहर का एक अन्य बकरा।

शो से पहले किंग को तैयार करते लोग।

रोजाना आधा किलो ड्रायफ्रूट खाता है किंग।
Source link