murder of a 13 year old boy | 13 वर्षीय किशोर की हत्या: देखकर हंसने पर नाबालिग ने मार दिया चाकू,दो नाबालिग भी घायल; अभिरक्षा में – Jabalpur News

जबलपुर में मामूली बात को लेकर एक नाबालिग ने लड़के ने 14 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात ने दो अन्य किशोर भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दें दी गई। घटना हनुमानताल थाना के मंडी मटर टेकरी की है जहां प
.
हंसने पर मार दिया चाकू
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को मंडी मदार टेकरी में रहने वाले मोहम्मद आरिफ के घर पर रिंग सेरिमनी का कार्यक्रम चल रहा था। उस दौरान मृतक अपने दो साथियों के साथ वहां आया हुआ था। कार्यक्रम में गोहलपुर से भी 14 वर्षीय किशोर आया हुआ था। आरोपी किशोर जब कार्यक्रम में खाना खा रहा था, उस दौरान वहां खड़े तीनों किशोर लड़के उसे देखकर हंसने लगे। बीच-बीच में उसके पास आकर तीनों मजाक भी कर रहें थे। अचानक ही किशोर ने जहां खाना बन रहा था, वहां रखा चाकू उठाया और एक किशोर के सीने में घोंप दिया, आरोपी लड़के ने दो अन्य लड़कों पर भी चाकू से हमला किया और फिर वहां से फरार हो गया। खुशी के कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया। आनन-फानन में घायल तीनों लड़कों को जिला अस्पताल लाया गया। एक की हालत नाजुक होने के चलते उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। मंगलवार को घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक ने बोला कैसा दिखता हैं बे तू
बताया जा रहा हैं कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था, उसके पास ही चारों लड़के खाना खा रहें थे। इसी बीच तीनों लड़के आरोपी को देखकर हंसने लगे। मृतक ने बोला कि अबे-कैसा दिखता हैं तू , इसके बाद से तीनों लड़के उसे देखकर हंसने लगे। इतना सुनते ही 14 वर्षीय किशोर ने पास ही रखी चाकू उठाई और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए विवाद को देखकर जब तक आसपास के लोग संभल पाते तब तक आरोपी चाकू से हमला कर चुका था। वारदात को अंजाम देने के बाद हमला करने वाला किशोर मौके से फरार हो गया।
किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई हैं। यह जानकारी जब हनुमानताल थाना पुलिस को लगी तो स्टॉफ मेडिकल कालेज पहुंचा और किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मंगलवार शाम को हत्या करने वाले किशोर को उसके निवास गोहलपुर के पास से पकड़कर अभिरक्षा में लें लिया हैं।
Source link