मध्यप्रदेश
Jyeshtha Masa ka Shiv Pradosh today | ज्येष्ठ मास का शिव प्रदोष आज: बड़वाले महादेव मंदिर में 4 क्विंटल फूलों से सजेगा गर्भगृह, आम का लगेगा भोग – Bhopal News

भोपाल के प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर में ज्येष्ठ मास के भौम प्रदोष व्रत के शुभ अवसर पर मंगलवार को बाबा बटेश्वर का दिव्य श्रृंगार कर अभिषेक , रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन बन रहे खास सर्वार्थ सिद्धि योग में 4 क्विंटल फूलों से गर्भगृह को
.
समिति के सदस्य संजय अग्रवाल ने बताया कि बाबा बटेश्वर का श्रृंगार मोगरा, सेवंती, गुलाब, नोरंगा आदि फूलों से किया गया। इसके साथ ही बाबा को रत्नों से बना साफा पहनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कि ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि सोमवार को रात्रि 12 बजकर 18 पर शुरू हुई। तिथि की समाप्ति मंगलवार को रात्रि 10 बजकर 01 मिनट पर होगी। प्रदोष पर भगवान के पूजन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
Source link