Preparations for Lok Sabha vote counting complete | लोकसभा मतगणना की तैयारियां पूरी: बांधवगढ़ में 20 और मानपुर में 23 राउंड में होगी काउंटिंग – Umaria News

उमरिया शहडोल लोकसभा के मानपुर और बांधवगढ़ की मतगणना जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।
.
बांधवगढ़ में 20 और मानपुर में 23 राउंड में मतगणना होगी। बांधवगढ़ का परिणाम पहले आएगा। मतगणना के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिले में दोनों विधान सभा में 63.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी
मतगणना की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे अंदर लगाए गए हैं। 10 सीसी टीवी कैमरे मतगणना स्थल से बाहर लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए जगह-जगह पुलिस ने बेरिकेटिंग की व्यवस्था भी कर रखी है। मत करना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टरों को नियुक्त किया गया है।
एडीजीपी, आयुक्त पहुंचे मतगणना स्थल
जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बांधवगढ़ मानपुर विधानसभा की मतगणना होनी है। सोमवार को एडीजीपी शहडोल डीसी सागर और आयुक्त बीएस जामोद पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया करने के साथ-साथ तैयारीयों का जायजा लिए। सुरक्षा व्यवस्था सहित अधिकारियों से मतगणना की जानकारी ली।
Source link