अजब गजब

बीटेक इंजीनियर बना कूलर फैक्ट्री का मालिक, दर्जनों लोगों को दे रखा रोजगार, 1.5 करोड़ है टर्न ओवर-B.Tech engineer becomes owner of cooler factory, provides employment to dozens of people, turnover is Rs 1.5 crore

वैशाली : बिहार के वैशाली के रहने वाले अनूप सिन्हा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कूलर बनाने के क्षेत्र में अनूप अब जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. आलम यह है कि आज अनूप के फैक्ट्री में बना कूलर बिहार के कई जिलों की पहली पसंद बन गया है जिसकी बदौलत कम समय में ही अनूप की कूलर फैक्ट्री का सालाना टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपया तक पहुंच गया है.

हाजीपुर के रहने वाले अनूप 2015 में भोपाल से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में भटक रहे थे लेकिन उन्हें कोई ऐसा काम नहीं मिला जिसमें उनका दिल लग सके. लिहाजा बैंक से 20 लाख रुपया सीसी करवा कर अनूप ने हाजीपुर के बागमली मोहल्ले में कूलर बनाने की फैक्ट्री डाली.

अनूप ने बताया कि 2017 में घर पर ही कुछ करने की योजना बनाई जिसके बाद उन्होंने कूलर बनाने की फैक्ट्री खोली और महज सात साल में ही अनूप के कारखाने का बना कूलर बिहार के कई जिलों में सप्लाई होने लगा. अनूप बताते है कि वह होल सेल में कूलर की सप्लाई ना सिर्फ वैशाली बल्कि राज्य के दूसरे जिलों में भी करते हैं.

वहीं अनूप ने बताया कि कूलर बनाने में लगने वाला रॉ मैटेरियल झारखंड और दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों से मंगवाया जाता है जबकि कुछ मैटेरियल बिहार में भी मिल जाता है. उन्होंने बताया कि आज उनकी कंपनी में लगभग एक दर्जन लोग काम करते है जिनके द्वारा बनाए गए कूलर की कीमत 2500 से लेकर 8000 तक में बिकता है. अनूप ने बताया कि उनके यहां टिन से लेकर प्लास्टिक बॉडी वाला कूलर तक बनाया जाता है जिसकी डिमांड मार्केट में अधिक है.

FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 23:44 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!