Mp Weather Rainfall In Many Districts Including Bhopal Chhatarpur Was Hottest City Storm And Rain Alert – Amar Ujala Hindi News Live

एमपी में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है। प्री-मानसून के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं, छतरपुर के बिजावर और निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। बिजावर में तापमान 45.8 और निवाड़ी में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि केरल में एक दिन पहले दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे प्रदेश में समय पर पहुंचने का अनुमान है। वर्तमान में साइक्लोनिक सकुर्लेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरवेंस की वजह से आंधी, बारिश का दौर बन रहा है। यह अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा। मंगलवार को आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान
चार और पांच जून को आंधी, गरज-चमक का येलो अलर्ट
आईएमडी भोपाल अगले दो दिन का मौसम का अलर्ट जारी किया है, जिसमें चार और पांच जून को प्रदेश के कुछ शहरों में आंधी गरज चमक की संभावना जताई। इसमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, पन्ना, मैहर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर। पांच जून को श्योपुरकलां, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन।
मध्यप्रदेश की सबसे गर्म 10 शहर
-
बिजावर- 45.8
-
पृथ्वीपुर- 45.5
-
खजुराहो- 45.0
-
शिवपुरी- 44.0
-
नौगांव- 44.0
-
दमोह- 43.6
-
सागर- 43.6
-
ग्वालियर- 43.5
-
रीवा- 43.4
-
गुना- 43.2
Source link