Dhirendra Shastri If You Want To End Casteism From Country Then Start Adding Hindu Before Or After Your Name – Amar Ujala Hindi News Live

धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में बागेश्वर धाम पर बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया था। जो 18 से 24 अक्तूबर तक किया गया। इसमें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि आप सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सभी अकाउंट्स पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें।
इस दौरान उन्होंने कथा सुनने के लिए आए हुए सामने बैठे सभी श्रद्धालु भक्तगणों से अपने-अपने मोबाइल निकालने को कहा। सात ही कहा कि यह वीडियो आप सभी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कीजिए। जात-पात को मिटाने के लिए अपनी जाति नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारंभ कर दें।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हिंदू अंकित, हिंदू सत्यम, हिंदू मनीष और हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें और सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे हिंदू लगाए। इससे एक क्रांति खड़ी होगी।
बाबा बोले- मेरा वीडियो बनाओ और मेरी अपील मांग सुनो
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपना मोबाइल खोल लें और मेरा वीडियो बनाएं। मैं जो कहता हूं, उसे अमल में लाएं। अगर देश से जात-पात को खत्म करना है तो अपने नाम के आगे या पीछे हिंदू लगाना शुरू कर दें। जो भी लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म चलाते हैं या उनका यूज करते हैं। उसमें अपना-अपना नाम बदल लें। यानि वहां अपने नाम के आगे हिंदू जोड़ लें, ताकि सब एक हो सकें।
Source link