A woman delivered her baby in the bathroom in Guna | गुना में महिला की बाथरूम में हुई डिलीवरी: जी घबराने से वार्ड के बाहर आई थी; उल्टी आई तो बाथरूम में चली गई थी – Guna News
महिला ने बाथरूम में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
जिला अस्पताल के मैटरनिटी परिसर के बाहर स्थित बाथरूम में महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला को का जी घबरा रहा था, इसलिए वह बाहर गई थी। उसी दौरान उसे उल्टी जैसा मन हुआ तो वह बाथरूम चली गई। वहीं पर उसकी डिलीवरी हो गई। इस घटना के बाद प्रसूता के परिजनो
.
मिली जानकारी के अनुसार आरोन ब्लॉक के पनवाड़ी हाट में रहने वाली पूजा पत्नि सुनील केवट को परिजनों द्वारा रविवार शाम 4 बजे जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया गया था। महिला के जेठ-जेठानी के मुताबिक वह मैटरनिटी स्टाफ से लगातार प्रसव का समय पूछ रहे थे। लेकिन कभी प्रसूता को बाहर घुमाया के लिए कह दिया जाता, तो कभी अस्पताल स्टाफ बदतमीजी पर उतारू हो गया। प्रसूता की रिश्तेदार महिला ने दाईयों पर मारपीट करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
महिला के परिवार वालों का कहना है कि परेशान होकर प्रसूता महिला पूजा केवट मैटरनिटी वार्ड से बाहर निकलकर बैठ गई। बाथरूम जाने पर उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मची तो स्टाफ स्ट्रेक्चर लेकर बाथरूम तक पहुंचा। हालांकि यहां भी परिजनों के साथ बदतमीजी का सिलसिला जारी रहा और एक बार फिर स्टाफ व प्रसूता के परिजनों में तीखी बहस हुई। बता दें कि बाथरूम के आसपास जानवर भी विचरण करते हैं। ऐसे में किसी गंभीर घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

डिलीवरी के बाद महिला को वार्ड में ले जाते परिवार वाले।
Source link