Water supply disrupted in many wards of the municipality | नपा के कई वार्डों में जल आपूर्ति बाधित: गर्मी में जल समस्या से लोग परेशान, नहीं भर पाईं पानी की दो टंकियां – Seoni News

नगर पालिका परिषद के कई वार्डों में पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे हैं। नगर पालिका की तमाम कोशिशों के बाद भी शहरवासियों को गर्मी में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। फिल्टर प्लांट में लगा मोटर पंप भीषण गर्मी में जल गया। ऐसे में शहर की बड़ी आबादी को पेयजल आ
.
सुबह दोनों टंकी से जुड़े किंदवई वार्ड (पुराना फिल्टर) और शास्त्री वार्ड (भैरोगंज, सिंधी कालोनी) इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई बाधित होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में लोगों को गर्मी में पेयजल की कमी के चलते दिक्कत हुई।
नगर पालिका अधिकारियों का दावा है कि जिन क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित हुई है। वहां फायर फाइटर और टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। अलग-अलग कारणों के चलते आए दिन शहर में पेयजल सप्लाई बाधित होने से नगरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेति का कहना है की खराब मोटर पंप में सुधार कार्य करवा दिया गया है। जल्द ही शहर के सभी 24 वार्डों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी। जलकर्म शाखा के कर्मचारियों के मुताबिक सुआखेड़ा, श्रीवनी फिल्टर प्लांट क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।
बिजली लाइनों में बार-बार आ रही समस्या से पावर कट हो रहा है। ऐसे में शहर की पेयजल टंकियां पूरी तरह नहीं भर पाती है। जिसके कारण शहरवासियों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती।
Source link