Free dental camp at Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वरधाम पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर: मरीजों के दांतों की मुफ्त में जांच हुई , लोगों को दवा भी दी गई – Sehore News

कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा गगन जनसेवा समिति के तत्वाधान में विठलेश सेवा समिति के सहयोग से निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों मरीजों के दांतों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई।
.
इस मौके पर शिविर का शुभारंभ करते हुए पंडित श्री मिश्रा ने समिति से आए आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों का सम्मान किया। इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. गगन नामदेव और डॉ. अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज दांतों से संबंधित बीमारियों के प्रति लोग ज्यादा गंभीर नहीं, पर दांतों की बीमारी से गंभीर बीमरियों से खतरा हो सकता है। समय-समय पर दांतों की जांच जरूर कराएं। जांच व इलाज के साथ-साथ दांतों व मसूड़ों की देखभाल के टिप्स भी दंत चिकित्सक ने दिए।
दंत चिकित्सक डॉक्टर नामदेव ने कहा कि लोग अपनी मुख शुद्धि के प्रति जागरूक नहीं है। दातुन को सही तरीके से नहीं करते है। दांतों को अंदर की तरफ से भी नियमित रूप से साफ करने की सलाह देते हुए पेस्ट का प्रयोग करने को आवश्यक बताया। साथ ही दिन में दो बार ब्रश करना तथा खाने के बाद कुल्ला करना मुख के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।
दांतों की क्लीनिंग व फिलिंग की सुविधा हमारे क्लीनिक में है। दांतों के बिना हमारी सुंदरता अधूरी होती है। इसलिए दांत के टूट जाने पर नकली दांत लगवा लेते हैं। हम उन्हीं दांतों की सही से देखभाल करें तो हमें नकली दांत लगवाने की जरूरत नहीं पड़ती। चिकित्सक ने बताया कि कम से कम 6 माह के अंतराल पर डेंटिस्ट से दांत का चेकअप करवाना चाहिए।
इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गगन जन सेवा समिति लगातार कार्य कर रहा है। शिविर लगाकर दंत चिकित्सा परीक्षण के साथ-साथ मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है।350 से अधिक मरीजों की जांच और दवाई आदि का वितरण किया गया।
Source link