Bike rider collided with truck, died | ट्रक से टकराया बाइक सवार, हुई मौत: बनगांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक के कारण हुआ हादसा, कार्यक्रम में शामिल होने आया था मृतक – Chhindwara News

वनगांव के समीप हुए एक हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि थुनियाभांड निवासी सुरेश पिता दयाल सूर्यवंशी नामक युवक किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वनगांव गया था। यहां से जब वो वनगांव होते हुए वापस जा रहा था तो
.
इस हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए सुरक्षित रखा है जबकि मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
सड़क के किनारे रोज खड़े होते हैं ट्रक
गौर किया जाए तो बनगांव के पास सड़क के किनारे कुछ ढाबे और चाय की दुकानें संचालित होती है जिसके कारण यहां पर भारी भरकम वहां खड़े रहते हैं इससे पहले भी यहां पर कई लोगों की मौत ट्रक से टकराने के कारण हो गई है बावजूद उसके पुलिस प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Source link