Counting of votes for Lok Sabha elections will take place tomorrow | लोकसभा निर्वाचन को लेकर कल होगी मतगणना: प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ; इस रास्ते से होगा आवागमन – Rewa News

लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतगणना कल यानी मंगलवार को होनी है। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। कल सुबह 6 बजे से लेकर मतगणना पूरी होने तक मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज से होकर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान लोग डायवर्ट रूट से आवागमन क
.
मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की ओर से उनके एजेंट मतगणना केंद्र पर तैनात रहेंगे। जो मतगणना की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से देखेंगे। मतगणना केंद्र के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
इन रास्तों से कर सकेंगे आवागमन
1-स्टेडियम तिराहे से शिव नगर मोड पॉलीटेक्निक कॉलेज तक का मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2- शहर से बोदाबाग और सिरमौर की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नीम चौराहा से अजगरहा रोड से बायपास होकर जा सकेंगे। बड़े वाहन बस आदि लाड़ली लक्ष्मी रोड करहिया बायपास होकर सिरमौर-डभौरा, जवा-जनेह की ओर जा सकेंगे।
3-इसी तरह सिरमौर से रीवा की ओर आने वाले यात्री वाहन और हल्के वाहन रतहरा/अजगरहा/सार्किन बायपास होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे सुन्दर नगर, विभीषण नगर आने जाने के लिए गेट नंबर 1 का उपयोग मतगणना के दौरान पूर्णतः पूरी तरह से बंद रहेगा। लोग निराला नगर और बोदाबाग से आवागमन कर सकेंगे।
Source link