Counting will be done amidst three layers of security | एमपी में 29 लोकसभा सीट पर मतगणना कल: खरगोन में कम प्रत्याशी इसलिए पहले आएंगे नतीजे, भोपाल में ज्यादा उम्मीदवार इसलिए आखिरी में रिजल्ट – Bhopal News

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 4 जून को आ जाएंगे। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी, जो अंतिम नतीजे आने तक जारी रहेगी। दोपहर तक रुझान सामने आ जाएंगे। सबसे पहले नतीजे खरगोन के आ सकते हैं। यहां सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि भ
.
मतगणना के बीच सभी सीटों पर मतों की गणना थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच होगी। नतीजों के पहले आपको बताएंगे कि मतों की गणना और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया क्या रहेगी।

7 बजे से काउंटिंग स्थल पर मिलेगा प्रवेश
मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए चुनाव आयोग ने सुबह सात बजे का समय तय किया है। 8 बजे से मतगणना शुरू करने का समय है। थ्री लेयर सिक्योरिटी जांच के बाद ही मतगणना एजेंट, काउंटिंग के लिए तैनात कर्मचारी और अन्य अधिकारी काउंटिंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। गैर पास धारक लोगों को काउंटिंग स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
हर टेबल पर एक काउंटिंग एजेंट्स की अनुमति
उम्मीदवार को डाक मतपत्रों की गणना टेबल सहित ईवीएम मतों की गणना में उपयोग में लाई जा रही टेबल की संख्या के बराबर काउंटिंग एजेंट्स नियुक्त करने की अनुमति होगी। उम्मीदवार अपनी या काउंटिंग एजेंट की अनुपस्थिति में एक अन्य काउंटिंग एजेंट रिटर्निंग ऑफिसर के मेज पर भी नियुक्त कर सकता है।

3 से 4 बजे तक स्पष्ट हो जाएंगे नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक- रुझान दोपहर बाद तीन से चार बजे तक स्पष्ट हो जाएंगे। ऐसा कोई समय तय नहीं है कि स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम कितने बजे निकाली जाएगी, लेकिन यह तय है कि 8 बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना कक्ष में पहुंच जानी चाहिए। चूंकि विधानसभा वार काउंटिंग होती है, इसलिए प्रेक्षक और राजनीतिक दलों के एजेंट्स की मौजूदगी में ईवीएम को वीडियो ग्राफी के बीच स्ट्रांग रूम से निकाला जाता है।
पहले पोस्टल बैलेट, आधे घंटे बाद ईवीएम काउंटिंग शुरू
पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होने के 30 मिनट बाद ईवीएम मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना किसी भी राउंड की ईवीएम की मतगणना में जारी रह सकती है। ईवीएम की काउंटिंग पूरी होने के बाद वीवीपैट पर्ची की गणना होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गणना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा टेबल पर की जाएगी। बाद में ईवीएम से हुई मतगणना अन्य टेबल पर होगी। हर मतगणना टेबल पर एक राउंड की काउंटिंग समाप्त होने के बाद दूसरी ईवीएम लाई जाएगी।
पीठासीन अधिकारी की सील की होगी जांच
काउंटिंग के दौरान कंट्रोल यूनिट के साथ मतदान केंद्र से संबंधित प्रारूप 17 सी में दर्ज मतों काे भी मतगणना टेबल पर दिया जाएगा। इसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा लगाई गई सील की जांच की होगी। सील सही होने पर वोट की गिनती शुरू की जाएगी। हर कंट्रोल यूनिट की जांच सीरियल नंबर के आधार पर होगी, जिससे यह पता लग सके कि यह वही कंट्रोल यूनिट है जो मतदान केंद्र में उपयोग की गई थी। साथ ही, ‘कैंडिडेट सैट सेक्शन’ की सील और ‘रिजल्ट ब्लॉक’ की सील की जांच की जाएगी। इस ब्लॉक के अदंर एक ग्रीन पेपर सील होगी। सील पर सीरियल नंबर लिखा होगा। इसका मिलान प्रारूप 17सी की क्रम संख्या से किया जाएगा।

हर राउंड के बाद होगी मतों की घोषणा
हर राउंड की गणना फाइनल होने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी इसकी जानकारी प्रारूप में जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। प्रेक्षकों की मौजूदगी में यहां हर राउंड के बाद सभी प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों की जानकारी लाउड स्पीकर के जरिए दी जाएगी। इसकी कापी भी प्रत्याशी को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रारूप में हर राउंड की गणना के साथ प्रत्याशियों को मिले कुल मत भी बताए जाएंगे।
लोकसभा सीट की विधानसभा दूसरे जिले में तो वहां से आएगी रिपोर्ट
अगर किसी लोकसभा क्षेत्र में एक से अधिक जिलों की विधानसभा शामिल हैं तो संबंधित जिले का जिला निर्वाचन अधिकारी वहां की विधानसभा की राउंडवार जानकारी और अंतिम परिणाम की जानकारी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को भेजेगा। यह अधिकारी अपने यहां के सभी विधानसभा सीट और दूसरे जिले के विधानसभा सीट के परिणामों की टोटलिंग कराएगा। इसके लिए मतगणना स्थल पर वित्त विभाग के लेखा कार्य से जुड़े अफसरों की टीम मतों का टेबुलेशन करेगी। फिर इसे ऑब्जर्वर से चेक कराया जाएगा। आखिर में लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी, और जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मीडिया के मोबाइल, कैमरे काउंटिंग हाल में नहीं जा सकेंगे
मतगणना स्थल के बाहर एक चिह्नित स्थल पर मीडिया टीम को मतगणना परिणाम की राउंडवार जानकारी देने के लिए बैठाया जाएगा। इस बीच जनसम्पर्क अधिकारी अपनी टीम के साथ मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्रों का विजिट करा सकेंगे लेकिन वहां फोटो, वीडियो बनाना और मोबाइल लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें…
मध्यप्रदेश की 29 सीटों का एग्जिट ‘पोल ऑफ पोल्स

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही अब अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे रिपीट होते नजर आ रहे हैं। एग्जिट ‘पोल ऑफ पोल्स’ में बीजेपी को 28 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
MP की 29 लोकसभा सीटों का एनालिसिस

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग के साथ ही प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। चौथे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग का आंकड़ा करीब 72 प्रतिशत रहा। ये आंकड़ा भी पहले, दूसरे और तीसरे चरण की तरह पिछले चुनाव के मुकाबले कम ही रहा। करीब 4 प्रतिशत कम वोट पड़े। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link