मध्यप्रदेश

Leopard sat in the well after attacking three people, was caught in two and a quarter hours | तेंदुए की दहशत: तीन लोगों पर हमला कर कुएं में बैठा तेंदुआ, पौने दो घंटे में पकड़ा गया – Burhanpur (MP) News


दवाटिया सुखलाल फालिया में रविवार को 10 घंटे तक तेंदुए की दहशत रही। सुबह 7 बजे तेंदुए ने यहां तीन ग्रामीणों को घायल किया और फिर सूखे कुएं में जाकर बैठ गया। रेस्क्यू करने के लिए इंदौर से टीम आई। मौका निरीक्षण कर जब पहुंचे, तो तेंदुआ भाग निकला। टीम ने च

.

मेहरबान को तेंदुए सिर पर पंजे मारे, उसे गंभीर चोट आई। वहीं मांगीलाल को सीने, पीट पर पंजे लगे। यहां से तेंदुआ भा, तो खेत में शराब के नशे में बैठे बदासिंह के सामने आ गया। शराब के नशे में उसने तेंदुए को भगाने की कोशिश की, तो तेंदुए ने हमला कर कान ही काटकर अलग कर दिया। तभी तेंदुए के पीछे कुत्ते लग गए। थकान के कारण तेंदुआ भागकर खेत के बीच में बने सूखे कुएं में बैठ गया। कुएं के ऊपर पेड़ था, इस कारण वह बाहर नहीं आया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!