मध्यप्रदेश
Discussion on giving individual sewage connection in Bhopal | भोपाल में व्यक्तिगत सीवेज कनेक्शन देने पर मंथन: MIC की मीटिंग में 17 मुद्दों पर चर्चा; नई पार्किंग के टेंडर को भी मंजूरी – Bhopal News

भोपाल में व्यक्तिगत घरेलू सीवेज कनेक्शन को लेकर शुक्रवार को हुई एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) की मीटिंग में मंथन हुआ। एमआईसी ने निर्णय लिया कि कनेक्शन की मंजूरी के अधिकारी संबंधित जोन में पदस्थ सहायक यंत्री (सीवेज) को दिए जाएंगे। बैठक शुक्रवार देर शाम को ह
.
मीटिंग में कुल 17 मुद्दों पर मंथनन हुआ। इसमें एक बिंदु को मंजूरी नहीं दी गई, जो प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भौंरी स्लम परियोजना में आवेदिका परवीन बानो को हितग्राही के रूप में चयनित कर पात्रता की स्वीकृति के संबंध में था।
Source link