More than 10 died in a road accident in Rajgarh | ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत: राजगढ़ के पीपलोदी में हादसा; राजस्थान से आ रही थी बारात, मरने वाले वहीं के – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं।
.
हादसा रविवार रात को करीब 9 बजे पीपलोदी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक बारात राजगढ़ के किसी गांव आ रही थी। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। साथ ही प्रशासन को भी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर आ गई। जिसकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित समेत कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
Source link