गजब है भाई! बैंक मैनेजर ही निकला चोर, दो स्टाफ के साथ मिलकर अपने ही बैंक से चुरा लिए लाखों रुपये, तीनों गिरफ्तार bizarre story bank manager turned out thief along with two staff stole lakhs of rupees from own bank all arrested weird news

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्परपुर से एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फाइनेन्स बैंक में हुए चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चोर कोई और नहीं, बल्कि उसी बैंक का मैनेजर और उसके दो अन्य स्टाफ निकले. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी मैनेजर और दो अन्य स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाजार स्थित सत्या माइक्रो फाइनेंस कंपनी का है. यहां 31 मई की देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक में रखे गए तकरीबन दो लाख 9 हजार 810 रुपये चोरी कर ली थी. इसके बाद बैंककर्मी ने पूरे मामले को लेकर सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
विशेष टीम सत्या माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई चोरी की वारदात को लेकर लगातार अनुसंधान में लगी हुई थी. इसी बीच मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम के पास सूचना आई. फिर पुलिस एक्शन हुआ और सत्या माइक्रो फाइनेंस कंपनी से चोरी किए गए 2 लाख 9 हजार 810 रुपये के साथ बैंक के मैनेजर और दो और बैंक स्टाफ को विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बैंक मैनेजर से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मैनेजर साहब ने चौंकाने वाले खुलासे कर डाले.
मुजफ्फरपुर पूर्वी एसडीपीओ मनोज कुमार ने जानकारी साझा की कि मैनेजर साहब ने पुलिस को बताया है कि ये लोग पहले से ही तकरीबन अपने ब्रांच से 9 लाख रुपये का गबन कर चुके थे. अब इस चोरी की घटना के बाद तकरीबन 11लाख रुपये हड़पने के लिए बैंक मैनेजर साहब ने अपने स्टाफ के साथ मिल कर चोरी की घटना को दिया अंजाम दिया था. बैंक के मैनेजर सोनू ठाकुर, बैंक स्टाफ संतोष कुमार और बैंक स्टाफ सु
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 21:28 IST
Source link