मध्यप्रदेश

Program at ISKCON temple in Indore | इंदौर के इस्कॉन मंदिर में कार्यक्रम: कमल पुष्प रूपी नौका में विराजित हुए राधा- गोविंद, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु – Indore News


निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर रविवार को भगवान के नौका विहार की झांकी के जीवंत दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।

.

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास एवं कतर (यूएई) इस्कॉन के संत लक्षमण प्रभुदास के सान्निध्य एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के आतिथ्य में राधा- गोविंद के विग्रह एवं कमल पुष्प रूपी नौका का पूजन कर नौका विहार का शुभारंभ किया गया। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, समाजसेवी प्रेमचंद्र गोयल, उज्जैन इस्कॉन मंदिर के संत प्रेमानंद प्रभु, हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल, गिरधर गोपाल प्रभु, अदिधरण प्रभु, विशाल प्रभु, भक्ति प्रेम महाराज, मृदुल कृष्ण प्रभु, अद्वेत प्राण प्रभु एवं अशोक गोयल ने नौका में विराजित भगवान के विग्रह का पूजन किया। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने मंदिर परिसर का अवलोकन कर नगर निगम एवं राज्य शासन के सहयोग से सौंदर्यीकरण की बात कही। संचालन हरि अग्रवाल ने किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!